Uttarakhand Crime News: युवती ने अश्लील वीडियो भेजकर मांगी रकम, पांच दिन में युवक से लूट चुकी एक लाख रुपये
Uttarakhand Crime News पौड़ी जनपद के कोटद्वार क्षेत्र में अनजान वीडियो काल के जरिये रुपये मांगने का मामला सामने आया है। वीडियो काल कटने के बाद युवती ने युवक को आपत्तिजनक वीडियो भेजा और वायरल करने की धमकी दी।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Mon, 19 Sep 2022 05:52 PM (IST)
संवाद सहयोगी, कोटद्वार: Uttarakhand Crime News: इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो भेजकर युवक से रकम ठगने का मामला प्रकाश में आया है। युवक ने इस संबंध में कोतवाली में तहरीर दी है। आरोप है कि अश्लील वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी जा रही है।
युवक ने कोतवाली में दी तहरीर
नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत एक वार्ड में रहने वाले युवक ने सोमवार को कोतवाली में पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। युवक ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उसके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से वीडियो काल आई थी।
बार-बार काल आने उठाई वीडियो काल
दो दिन तक लगातार वह काल को अनदेखा करता रहा। बताया कि बार-बार काल आने के बाद तीसरे दिन जब उन्होंने काल उठाई तो वीडियो में एक युवती बात कर रही थी।आपत्तिजनक वीडियो भेजा
बताया कि वीडियो काल कटने के बाद युवती ने उसके वाट्सएप नंबर पर एक आपत्तिजनक वीडियो भेजा। युवती ने पैसे की डिमांड करते हुए वीडियो को वायरल करने की धमकी दी। बताया कि युवती पिछले पांच दिन में उनसे एक लाख रुपये लूट चुकी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।पुलिस कर रही मामले की जांच
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बताया कि आमजन को भी लगातार साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया जाता है। इसके लिए बकायदा समय-समय पर कार्यशालाएं भी आयोजित की जाती हैं।ऐसे बचें आनलाइन वीडियो काल ठगी से
- अगर आपके वाट्सएप नंबर पर अनजान नंबर से वीडियो काल आता है तो उसे रिसीव न करें।
- अगर आप गलती से वीडियो काल रिसीव कर लेते हैं, तो अपने फोन का फ्रंट कैमरा आन न करें।
- फेसबुक में भी आने वाले लाइव चैट के विज्ञापन से बचें। उस लिंक पर क्लिक न करें।
- अपने जूम मीटिंग एप की आइडी को सार्वजनिक न करें। साथ ही एडमिन कैमरे को डिसेबल कर दें।
- आप अपने वाट्सएप प्राइवेसी में जाकर अपना अकाउंट सिर्फ कांटेक्ट करके रखें।