Uttarakhand Forest Fire: पकड़े गए प्रकृति के दुश्मन, उत्तराखंड के जंगलों में आग लगाने के आरोप में कई गिरफ्तार
शनिवार को लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज के अंतर्गत ईड़ा बीट के सतीखाल कक्ष संख्या तीन में वन कर्मियों ने एक युवक को जंगल में आग लगाते पकड़ लिया। प्रभागीय वनाधिकारी नवीन चंद्र पंत ने बताया कि कोटद्वार नगर निगम के अंतर्गत लालपुर निवासी मनमोहन नेगी बकरियां चुगाने के लिए जंगल गया था। बताया कि बकरियां चुगाने के दौरान ही उसने जंगल में आग लगा दी।
जागरण संवाददाता, कोटद्वार। जिले में वनों में लगी आग अब थमती नजर आने लगी है। पिछले चार-पांच दिनों के मुकाबले रविवार को क्षेत्र में कम स्थानों पर आग नजर आई। इधर, दावानल को काबू करने की जुगत में लगे वन महकमे ने रविवार को अलग-अलग स्थानों पर जंगल में आग लगाते दो युवाओं को दबोच लिया।
दबोचे गए आरोपितों पर वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। वहीं, गढवाल वन प्रभाग की टीम ने खिर्सू के आरक्षित वन क्षेत्र में आग लगाने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार है। पकड़े गए लोगों को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।
शनिवार को लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज के अंतर्गत ईड़ा बीट के सतीखाल कक्ष संख्या तीन में वन कर्मियों ने एक युवक को जंगल में आग लगाते पकड़ लिया। प्रभागीय वनाधिकारी नवीन चंद्र पंत ने बताया कि कोटद्वार नगर निगम के अंतर्गत लालपुर निवासी मनमोहन नेगी बकरियां चुगाने के लिए जंगल गया था। बताया कि बकरियां चुगाने के दौरान ही उसने जंगल में आग लगा दी।
पौड़ी के घोड़ीखाल के जंगलों में गत दिनों कुछ इस तरह धधकती रही आग।
उधर, भूमि संरक्षण वन प्रभाग लैंसडौन की टीम ने कुल्हाड़ क्षेत्र में जंगल में आग लगाते एक युवक को दबोच लिया। प्रभागीय वनाधिकारी स्पर्श काला ने बताया कि वन क्षेत्राधिकारी विशन दत्त जोशी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम कुल्हाड़ क्षेत्र में गश्त पर थी।इस दौरान टीम ने कुल्हाड़ क्षेत्र में जंगल में आग लगाते नेपाल मूल के एक व्यक्ति को दबोच लिया। आरोपित के पास से लाइटर भी मिला। पूछताछ के दौरान युवक ने स्वयं का नाम टेकराम बताते हुए कहा कि वह अपने तीन साथियों के साथ कुल्हाड़ क्षेत्र में पाइप लाइन निर्माण का काम कर रहा है। पाइप लाइन बिछाने के दौरान उसने जंगल में आग लगा दी। बताया कि आरोपित को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।