उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत बोले, तीरथ राज में चल रही है दलबदलुओं की
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक बार फिर से भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार में भाजपा कार्यकर्त्ताओं की चलती थी लेकिन तीरथ राज में दलबदलूओं की चल रही है। उन्होंने राज्य में समय से पहले चुनाव की संभावना जताई है।
By Raksha PanthriEdited By: Updated: Mon, 22 Mar 2021 02:08 PM (IST)
जागरण संवाददाता, कोटद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक बार फिर से भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार में भाजपा कार्यकर्त्ताओं की चलती थी, लेकिन तीरथ राज में दलबदलूओं की चल रही है। उन्होंने राज्य में समय से पहले चुनाव की संभावना जताई है।
पौड़ी जिले के कोटद्वार में कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को पूर्व सीएम हरीश रावत ने पत्रकारों से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को जनता के सामने विकास के संबंध में अपने एजेंडा रखना चाहिए, लेकिन वह अजीब बयानबाजी कर रहे हैं। कभी भारत को अमेरिका का गुलाम होने की बात कर रहे हैं तो कभी भी महिलाओं के पहनावे को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने लालढांग-चिलरखाल व कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज निर्माण का मामला अधर में लटका रखा है। वहीं, कण्वाश्रम के लिए स्वीकृत किए गए प्रोजेक्ट पर काम नहीं हो रहा है। राज्य सरकार लगातार कोटद्वार की जनता का अपमान कर रही है। राजनीतिक अहम के कारण तत्कालीन कांग्रेस सरकार के विकास कार्य भी बाधित किए जा रहे हैं।
दावा किया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर जनता को एक साल तक 100 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी। उन्होंने कार्यकर्त्ताओं को अभी से चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया। इस दौरान पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी, पूर्व विधायक शैलेंद्र रावत, जिलाध्यक्ष डॉ.चंद्रमोहन खर्कवाल, राजपाल बिष्ट, जगमोहन सिंह नेगी, संजय मित्तल आदि मौजूद रहे।यह भी पढ़ें- सल्ट उपचुनाव: प्रत्याशी को लेकर पार्टी हाईकमान पर टिकी निगाहें, भेजा गया छह नामों का पैनल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।