Move to Jagran APP

Coronavirus: पौड़ी के क्वारंटाइन सेंटर में नोएडा से लौटे युवक की मौत

पौड़ी जिले के बीरोंखाल ब्लाक के एक क्वारंटाइन सेंटर में नोएडा से लौटे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए कोटद्वार भेजा गया है।

By Edited By: Updated: Tue, 19 May 2020 10:37 AM (IST)
Hero Image
Coronavirus: पौड़ी के क्वारंटाइन सेंटर में नोएडा से लौटे युवक की मौत
पौड़ी गढ़वाल, जेएनएन। पौड़ी जिले के बीरोंखाल ब्लाक के एक क्वारंटाइन सेंटर में नोएडा से लौटे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए कोटद्वार भेजा गया है, जहां कोरोना जांच के लिए सैंपल भी लिया जाएगा। क्वारंटाइन सेंटर को सील कर दिया गया है। इस सेंटर में कुल तीन लोग मौजूद हैं। 

पौड़ी के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज कुमार बहुखंडी ने बताया कि तीनों लोगों की जांच की गई है, वे स्वस्थ हैं। चिकित्सकों को उनके स्वास्थ्य पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। रविवार को इसी जिले के रिखणीखाल ब्लाक के एक क्वारंटाइन सेंटर में वृद्धा की मौत हो गई थी। हालांकि चिकित्सकों ने मौत का कारण हृदय गति रुकना बताया। घटना बिरगण गांव की है। 

ग्राम प्रधान प्रतिमा देवी ने बताया कि इसी गांव का संजय सिंह (31) नोएडा की एक फैक्ट्री में काम करता था। लॉकडाउन के बीच फैक्ट्री बंद हो गई। आर्थिक स्थिति बिगडने लगी तो रविवार को संजय ने वाहन बुक कर गांव पहुंचा। इसी गांव का एक युवक हरेंद्र सिंह भी नोएडा में रहता है। 

हरेंद्र ने भी अपनी पत्‍‌नी और बच्चे को संजय के साथ गांव भेज दिया। ग्राम प्रधान ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार उन्होंने तीनों को गांव के बाहर प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटाइन कर दिया। ग्राम प्रधान से अनुमति लेकर हरेंद्र की मां भी रात में क्वारेंटाइन सेंटर में मौजूद अपनी बहू व पोते के पास आ गई। 

ग्राम प्रधान के अनुसार देर रात संजय ने दूसरे कमरे में ठहरे परिवार से सीने में दर्द की शिकायत की। हालांकि उसने कहा कि ज्यादा परेशानी नहीं है। सुबह क्वारंटाइन सेंटर की प्रभारी और विद्यालय की प्रधानाध्यापक शांति देवी वहां पहुंची। तब संजय को सांस लेने में परेशानी हो रही थी। इस पर शांतिदेवी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैजरो में फोन कर जानकारी दी। 

कुछ देर में संजय को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ. अजीत प्रताप सिंह ने उपजिलाधिकारी रवींद्र बिष्ट को भी इसकी सूचना दे दी। डॉ. अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि संजय की पत्नी का कहना था कि संजय को श्वास से संबंधित बीमारी थी। नोएडा से संजय के साथ आयी हरेंद्र की पत्नी सुनीता देवी ने बताया कि रास्ते में संजय को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं थी। 

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Coronavirus Update: उत्‍तराखंड में कोरोना संक्रमण का एक और मामला, क्‍वारेंटाइन सेंटर में एक बुजुर्ग महिला की मौत

क्वारंटाइन सेंटर सील 

उपजिलाधिकारी रवींद्र बिष्ट ने बताया कि संजय की मौत के बाद बिरगण के क्वारंटाइन सेंटर सील कर दिया गया है। सेंटर में मौजूद तीनों लोगों को परिसर से बाहर न निकलने की हिदायत दी गई है। ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया है कि गांव में आने वाले दूसरे प्रवासियों को किसी अन्य क्वारेंटाइन सेंटर में ही रखा जाए।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Coronavirus Update: उत्‍तराखंड में एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक नौ मामले आए सामने

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।