Move to Jagran APP

प्रवेश शुल्क में वृद्धि से गुस्साए छात्रों ने किया प्रदर्शन

एसएस जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा में स्नातकोत्तर स्तर में प्रवेश के लिए शुल्क में की गयी बढ़ोत्तरी से नाराज छात्रों ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Updated: Fri, 18 Feb 2022 10:31 PM (IST)
Hero Image
प्रवेश शुल्क में वृद्धि से गुस्साए छात्रों ने किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़ : एसएस जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा में स्नातकोत्तर स्तर में प्रवेश के लिए शुल्क में की गई बढ़ोतरी से नाराज छात्रों ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने शुल्क बढ़ोत्तरी तत्काल वापस नहीं लिए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

छात्रों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि नया विश्वविद्यालय बनने के बाद उम्मीद थी कि पर्वतीय जिलों के छात्रों की समस्याओं का निराकरण होगा, लेकिन अभी तक विश्वविद्यालय ने छात्रों के हित में कोई निर्णय नहीं लिया है, उल्टा शुल्क बढ़ोत्तरी कर युवाओं को उच्च शिक्षा से वंचित किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। कोरोना संकट के चलते तमाम परिवारों की आमदनी कम हुई है, ऐसे में शुल्क बढ़ोत्तरी से कई युवाओं के समक्ष अपनी शिक्षा को जारी रखने का संकट पैदा हो गया है।

छात्रों ने कहा कि पहले प्रवेश शुल्क 2200 रुपये लिया जा रहा था, जिसे बढ़ाकर 3800 रुपये कर दिया गया है। प्रदर्शनकारियों ने शुल्क बढ़ोत्तरी तत्काल वापस नहीं लेने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। प्रदर्शन के बाद छात्रों ने प्रशासन के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन प्रेषित किया। प्रदर्शन में दर्जनों छात्र शामिल रहे।

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: डीडीहाट-नारायणनगर-अस्कोट मोटर मार्ग पर हुआ डामर एक वर्ष भी नहीं टिक पाया है। डामर उखड़ जाने से सड़क पहले से भी बदहाल स्थिति में पहुंच गई है। आवागमन में हो रही दिक्कतों से क्षेत्र के लोगों में गहरा आक्रोश है।

अस्कोट क्षेत्र के लोगों के लिए डीडीहाट तक आसान पहुंच के लिए बनाया गया मोटर मार्ग लंबे समय से खस्ताहाल था। सड़क की बदहाली से क्षेत्र में पनप रहे आक्रोश को देखते हुए एक वर्ष पूर्व ही सड़क पर डामरीकरण कराया गया था, लोगों को उम्मीद थी लंबे समय से हो रही परेशानी से उन्हें निजात मिल जाएगी, लेकिन एक वर्ष में ही सड़क पर हुआ डामर जगह-जगह से उखड़ गया है। डामर उखड़ जाने से बने गड्ढे वाहन चालकों के लिए मुसीबत खड़ी कर रहे हैं। आए दिन दुपहिया वाहन चालक सड़क पर चोटिल हो रहे हैं। एक वर्ष में ही डामर उखड़ जाने से क्षेत्र के लोगों में गहरा आक्रोश है। क्षेत्रवासियों ने अविलंब सड़क की हालत नहीं सुधारे जाने पर सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी है। इधर विभाग के अभियंता हेमंत चंदोला ने कहा है कि जिन स्थलों में डामर उखड़ा है उन स्थलों पर जल्द ही फिर से डामरीकरण कराया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।