Bus Accident: पिथौरागढ़ से लगे नेपाल के बैतड़ी में बस खाई में गिरी, नवजात शिशु सहित चार की मौत
Bus Accident नेपाल के बैतड़ी जिले में एक दर्दनाक बस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई जानकारी के मुताबिक महेंद्रनगर से बैतड़ी आ रही पवन दूत प्राइवेट लिमिटेड की बस खसरे खान नामक स्थान पर खाई में जा गिरी। चार मृतकों में एक नवजात भी शामिल है। वहीं सभी घायलों को डडेलधूरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
संवाद सूत्र, जागरण, धारचूला। Bus Accident : पिथौरागढ़ से लगे नेपाल के बैतड़ी जिले में हुई बस दुर्घटना में चार यात्रियों की मौत हो गई, मृतकों में दो दिन का नवजात बच्चा भी शामिल है। मंगलवार की रात्रि महेंद्रनगर के बैतड़ी को आ रही पवन दूत प्राइवेट लिमिटेड की बस खसरे खान नाम स्थान पर खाई में जा गिरी।
दुर्घटना में बैतड़ी के पुरचुणी नगरपालिका तीन की 45 वर्षीय जयमती बोहरा, 26 वर्षीय कमला बोहरा, उनके दो दिन के नवजात शिशु और 22 वर्षीय सहदेव बोहरा की मौत हो गई।
प्रहरी प्रवक्ता उपेंद्र बहादुर बम ने बताया कि दुर्घटना में नवराज साउद, राजेंद्र साउद, दिनेश साउद, मुकुंद बोहरा, नवराज साउद, राजेंद्र साउद, दिनेश साउद, विमला महता, धनमती साउद, पदम बहादुर बोहरा, बस चालक विरेंद्र बोहरा, नवराज रतौकी, सुरेंद्र रतौकी, दामोदर महरा, धन बहादुर महरा शामिल हैं। सभी घायलों को डडेलधूरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के कारणों का पता नहीं लग सका है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड आने वाले सैलानियों के लिए विदेश की तर्ज पर घूमने का नया ठिकाना, तारों की छांव में उठाएंगे पहाड़ी खाने का लुत्फ
पत्थर से टकराकर रपटी बाइक, दो घायल
गरमपानी : अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर जौरासी क्षेत्र में पहाड़ी से गिरे पत्थर पर चढ़ी बाइक असंतुलित होकर रपट गई। जिससे बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची खैरना पुलिस की टीम ने दोनों को उपचार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचाया।मंगलवार को सुयालबाड़ी निवासी उमेश वर्मा व अमित वर्मा बाइक से हल्द्वानी से सुयालबाड़ी जा रहे थे। इसी दौरान जौरासी क्षेत्र में पहुंचे ही सड़क पर गिरे पत्थर पर चढ़कर असंतुलित होकर हाईवे पर ही रपटती चली गई। फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।