RCS-उड़ान के तहत देहरादून-पिथौरागढ़ मार्ग का उद्घाटन, सीएम धामी और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिखाई हरी झंडी
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने Uttarakhand News RCS-उड़ान के तहत देहरादून-पिथौरागढ़ मार्ग का उद्घाटन किया। इस दौरान दोनों नेताओ ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आप सभी जानते हैं की उत्तराखंड धार्मिक और पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण राज्य है।
डिजिटल डेस्क, देहरादून। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने RCS-उड़ान के तहत देहरादून-पिथौरागढ़ मार्ग का उद्घाटन किया। इस दौरान दोनों नेताओ ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आप सभी जानते हैं की उत्तराखंड धार्मिक और पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण राज्य है। राज्य सरकार के प्रयासों से श्रद्धालुओं और पर्यटकों को राज्य में आवागमन की हर सुविधा मिलेगी। इसमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका यदि किसी की है तो हवाई सेवाओं की है।
#WATCH | Pithoragarh: Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami says, "You all know that Uttarakhand is a very important state from religious and tourism point of view. With the efforts of the state government, devotees and tourists will get every transportation facility in… https://t.co/sPPXvJhl7z pic.twitter.com/NNRLnO9Yuu
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 30, 2024
आस्था स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी
इससे पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने सोमवार को हरिद्वार रेलवे स्टेशन से अयोध्या धाम के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। ट्रेन से 1504 श्रद्धालु अयोध्या के लिए रवाना हुए हैं। स्पेशल ट्रेन हरिद्वार से सोमवार दोपहर 3.30 बजे रवाना हुई और मंगलवार सुबह पांच बजे अयोध्या पहुंचेगी।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।