डीडीहाट से दिल्ली के लिए सीधी बस सेवा प्रारंभ
संवाद सूत्र , डीडीहाट: पिथौरागढ़ डिपो ने डीडीहाट से दिल्ली के लिए सीधी रोडवेज की बस सेवा प्रारंभ्
By JagranEdited By: Updated: Sat, 22 Dec 2018 10:21 PM (IST)
संवाद सूत्र , डीडीहाट: पिथौरागढ़ डिपो ने डीडीहाट से दिल्ली के लिए सीधी रोडवेज की बस सेवा प्रारंभ कर दी है। शनिवार को नगरपालिका परिषद अध्यक्ष कमला चुफाल ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया।
पिथौरागढ़ डिपो की डीडीहाट से सीधी बस सेवा अभी तक नहीं थी। लोहाघाट डिपों की तीन साल पूर्व दिल्ली बस सेवा चलती थी। सीधी बस सेवा नहीं होने से डीडीहाट के लोगों को दिल्ली तक रोडवेज की बस से सफर करने के लिए पहले पिथौरागढ़ आना पड़ता था। जिसे लेकर जनता लंबे समय से पिथौरागढ़ डिपो से सीधी बस सेवा की मांग कर रही थी। इस बीच विधायक विशन सिंह चुफाल और नपा अध्यक्ष कमला चुफाल ने इसके प्रयास किया । अंत में पिथौरागढ़ डिपो ने डीडीहाट से बस सेवा प्रारंभ कर दी है। शनिवार सुबह साढ़े सात बजे नपा अध्यक्ष कमला चुफाल ने बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब डीडीहाट के लोगों को दिल्ली जाने के लिए दो अलग-अलग बसें नहीं पकड़नी पड़ेंगी। उन्होंने बताया कि रोडवेज प्रशासन से एक बस डीडीहाट से देहरादून वाया ग्वालदम होते हुए चलाने की मांग की गई है। डीडीहाट क्षेत्र से गढ़वाल को जाने वालों की संख्या काफी अधिक होती है। जिले से कोई भी बस पर्वतीय मार्ग से देहरादून तक नहीं चलती है।
इस मौके पर सभासद दीवान साही, दीपक कन्याल, राजेंद्र प्रसाद, लोकेश भड़, गिरीश चुफाल, ओपी वर्मा, रोडवेज के एआरएम राजेंद्र प्रसाद, वरिष्ठ स्टेशन प्रभारी राजेंद्र पांडेय, रोडवेज कर्मी दिनेश प्रसाद, पंकज पांडेय आदि मौजूद थे। यह होगा बस का रू ट
डीडीहाट- नारायणनगर, ओगला , चरमा, कनालीछीना, पिथौरागढ़ , पनार, दन्या , अल्मोड़ा , हल्द्वानी होते दिल्ली।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।