इन छह स्थानों पर भूकंप सुरक्षित मॉडल कक्ष स्थापित
पिथौरागढ़ जिले के छह स्थानों पर नेशनल जियोफिजिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट ने भूकंप सुरक्षित मॉडल कक्ष स्थापित किए हैं।
पिथौरागढ़, [जेएनएन]: नेशनल जियोफिजिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट हैदराबाद ने छह स्थानों पर भूकंप सुरक्षित मॉडल कक्ष स्थापित कर दिए हैं। इन कक्षों से सिस्मोग्राफ भूकंप संबंधी शोध सर्वेक्षण सूचना समन्वय चेतावनी दी जा सकेगी।
वैज्ञानिक समय-समय पर सिस्मोग्राफ डाटा का परीक्षण करेंगे। मॉडल कक्ष जवाहर नवोदय विद्यालय आठगांव शिलिंग, पिथौरागढ़ राजस्व निरीक्षक कार्यालय नाचनी, मुनस्यारी, डीडीहाट, धारचूला और महाकाली राइंका गंगोलीहाट में स्थापित किये गए हैं। डीएम सी. रविशंकर ने कक्षों में लगे उच्च तकनीकी क्षमता वाले कीमती उपकरणों की सुरक्षा के लिए राजस्व कर्मियों को निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी में भूकंप के हल्के झटके, लोग घरों से बाहर निकल आए
यह भी पढ़ें: हिमालय में इस परिवर्तन से आ सकते हैं बड़े भूकंप, जानिए