Move to Jagran APP

Old Pension: इन पेंशनर्स के लिए पुरानी व्यवस्था लागू, CM धामी का जताया आभार; अन्य लंबित समस्याओं के समाधान की उठाई मांग

Old Pension नगर पालिका सभागार लोहाघाट में आर्गेनाइजेशन के जिलाध्यक्ष हयात सिंह तड़ागी की अध्यक्षता में हुई बैठक में वक्ताओं ने गोल्डन कार्ड निधि में पचास फीसदी कटौती करने गोल्डन कार्ड योजना से बाहर पेंशनर्स को योजना में सम्मलित करने का मौका देने ओपीडी में शारीरिक जांच निशुल्क करने का शासनादेश जारी करने आदि मांगें उठाई। सरकार ने इन पेंशनर्स के लिए पुरानी व्यवस्था लागू कर दी है...

By ganesh pandey Edited By: riya.pandey Updated: Sat, 17 Feb 2024 04:37 PM (IST)
Hero Image
इन पेंशनर्स के लिए पुरानी व्यवस्था लागू करने पर पेंशनधारकों ने सीएम का जताया आभार
संवाद सहयोगी, लोहाघाट। नगर पालिका सभागार में हुई गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन की बैठक में गोल्डन कार्ड सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान गोल्डन कार्ड से बाहर हुए पेंशनर्स के लिए पुरानी व्यवस्था लागू करने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया गया। उन्होंने शेष समस्याओं का भी जल्द समाधान करने की मांग उठाई।

शनिवार को नगर पालिका सभागार लोहाघाट में आर्गेनाइजेशन के जिलाध्यक्ष हयात सिंह तड़ागी की अध्यक्षता में हुई बैठक में वक्ताओं ने गोल्डन कार्ड निधि में पचास फीसदी कटौती करने, गोल्डन कार्ड योजना से बाहर पेंशनर्स को योजना में सम्मलित करने का मौका देने, ओपीडी में शारीरिक जांच निशुल्क करने का शासनादेश जारी करने आदि मांगें उठाई।

गोल्डन कार्ड से बाहर हुए पेंशनर्स के लिए पुरानी व्यवस्था लागू

आर्गेनाइजेश के प्रदेश अध्यक्ष बची सिंह रावत ने बताया कि सरकार ने गोल्डन कार्ड से बाहर हुए पेंशनर्स के लिए पुरानी व्यवस्था लागू कर दी है, जिसके लिए उन्होंने सीएम का आभार जताकर अन्य मांगों को पूरा करने की मांग उठाई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष रावत का पेंशनर्स ने शाल ओढाकर सम्मान किया।

ये लोग रहे उपस्थित

इस दौरान संगठन में चार नए सदस्यों के जुड़ने पर उनका भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस मौके पर सीएल वर्मा, बीडी कलौनी, रमेश पाटनी, लक्ष्मी दत्त उप्रेती, प्रहलाद सिंह मेहता, आनंद सिंह ओली, मोहन चन्द्र जोशी, भरत सिंह भंडारी, कृष्ण चन्द्र पुनेठा, नाथू राम राय, केडी गड़कोटी, राजेन्द्र सिंह अधिकारी, जेएस ढेक, नरेन्द्र सिंह ढेक, माघी राम, भवान गिरी, पदमा दत्त पांडेय आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:

Farmers Protest: खानापूर्ति तक सिमटता दिखाई दिया किसान संगठन का प्रदर्शन, स्थानीय किसानों का नहीं मिल पा रहा समर्थन

हल्द्वानी हिंसा में घायल पत्रकारों को आर्थिक सहायता देने की मांग, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन अध्यक्ष ने CM को सौंपा ज्ञापन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।