Move to Jagran APP

पिथौरागढ़ के जिला चिकित्सालय में 600 के पार पहुंचा ओपीडी का आंकड़ा

सीमांत जिले पिथौरागढ़ में पारा चढ़ते ही बीमारियां भी बढ़ने लगी हैं।

By JagranEdited By: Updated: Sun, 03 Apr 2022 10:09 PM (IST)
Hero Image
पिथौरागढ़ के जिला चिकित्सालय में 600 के पार पहुंचा ओपीडी का आंकड़ा

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: सीमांत जिले पिथौरागढ़ में पारा चढ़ते ही बीमारियां भी बढ़ने लगी हैं। जिला चिकित्सालय में ओपीडी (बाह्य रोगी) की संख्या हर रोज 600 के पार पहुंच रही है। भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। तेजी से बढ़ रही मरीजों की संख्या को देखते हुए अस्पताल के सामने व्यवस्थाएं बनाए रखने की समस्या खड़ी हो गई है। स्टाफ की कमी इसमें सबसे बड़ी बाधा साबित हो रही है।

पांच लाख की आबादी वाले सीमांत जिले पिथौरागढ़ में मात्र 120 बेड का जिला चिकित्सालय संचालित हो रहा है। जिले के साथ ही नेपाल से भी बड़ी संख्या में मरीज यहां उपचार के लिए पहुंचते हैं। शीतकाल में अस्पताल में मरीजों का ज्यादा दबाव नहीं रहता है। गर्मी बढ़ते ही अस्पताल में मरीजों की तादात में तेजी से उछाल आने लगता है। शीतकाल में जहां ओपीडी 150 के आसपास रहती है वहीं अप्रैल माह से मरीजों की तादात में चार गुने तक का इजाफा होने लगता है। इन दिनों अस्पताल में हर रोज 600 से ऊपर बाह्य रोगी पहुंच रहे हैं। भर्ती मरीजो की तादात भी 100 से ऊपर है। अस्पताल का एक वार्ड कोविड मरीजों के लिए आरक्षित रखा गया है, जिससे समस्या बढ़ गई है। अभी से मरीजों को बरामदों में बेड लगाने पड़ रहे हैं। कोविड काल में व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए तैनात स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, वार्ड ब्याय जैसे तमाम कर्मचारियों को काम से हटा दिया गया है। इससे अस्पताल में स्टाफ की समस्या खड़ी हो गई है। आने वाले दिनों में परेशान और बढ़ने की आशंका है। ====== प्रबंधन ने खाली कराया कोविड वार्ड जिला चिकित्सालय में मरीजों की बढ़ती तादात को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने फिलहाल कोविड वार्ड बंद करा दिया है। वार्ड को सैनिटाइज करने के बाद अब इसे सामान्य मरीजों को भर्ती करने के लिए तैयार किया जा रहा है। वर्तमान में जनपद में कोरोना के गंभीर संक्रमण का कोई मामला नहीं है। इस वार्ड के सामान्य मरीजों के लिए खुल जाने से मरीजों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। ======= बेस चिकित्सालय में संचालित एक्सटेंशन सेंटर बंद मरीजों की बढ़ती तादात को देखते हुए चुनाव से पूर्व बेस चिकित्सालय परिसर में जिला चिकित्सालय का एक्सटेंशन सेंटर तैयार किया गया था, लेकिन चिकित्सक और स्टाफ की कमी को देखते हुए इसे बंद कर दिया गया है। बेस चिकित्सालय तैयार है, लेकिन अस्पताल में स्टाफ की तैनाती नहीं होने से इसका संचालन नहीं हो पा रहा है। बेस चिकित्सालय के अब शीघ्र संचालन की आवश्यकता महसूस की जा रही है। ==== जिला चिकित्सालय में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अधिकांश मरीज बुखार और अन्य सीजनल बीमारियों से पीड़ित हैं। मरीजों की तादात को देखते हुए कोविड वार्ड को सामान्य मरीजों के लिए संचालित करने की तैयारी की जा रही है। कोरोना का संक्रमण बढ़ने की स्थिति में अलग व्यवस्था की जाएगी।

- डा. केसी भट्ट, पीएमएस, जिला चिकित्सालय

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।