Move to Jagran APP

कैलास मानसरोवर की परिक्रमा को पहला दल पहुंचा जुंजीपू

कैलास मानसरोवर यात्रा पर निकला पहला दल कैलास मानसरोवर की परिक्रमा के लिए जुंजीपू पहुंच गया है।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Sun, 24 Jun 2018 09:39 PM (IST)
Hero Image
कैलास मानसरोवर की परिक्रमा को पहला दल पहुंचा जुंजीपू
पिथौरागढ़, [जेएनएन]: कैलास-मानसरोवर यात्रा का पहला दल कैलास-मानसरोवर की परिक्रमा करने जुंजीपू पहुंच गया है। जबकि, दूसरा दल तिब्बत में प्रवेश कर चुका है और तीसरा नाबी गांव में है। इसके अलावा चौथा दल अल्मोड़ा में रुका हुआ है। 

आइटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) की सातवीं वाहिनी से मिली जानकारी के अनुसार तिब्बत (चीन) में कैलास-मानसरोवर की परिक्रमा कर रहा पहला दल रविवार को डेरापुक से जुंजीपू पहुंच चुका है। सुबह दल ने डेरापू से कैलास-मानसरोवर की परिक्रमा का अगला चरण पूरा किया। वहीं, दूसरा दल सुबह तिब्बत की सीमा मे प्रवेश कर चुका है। यह दल बीती रात ढाई बजे अंतिम भारतीय पड़ाव नावीढांग से लिपूलेख के लिए रवाना हुआ था। तीसरा दल आज नावी गांव से गुंजी पहुंचेगा और मंगलवार को कालापानी के लिए रवाना होगा। 

वहीं, 56-सदस्यीय चौथा यात्री दल रविवार को दिल्ली से काठगोदाम पहुंचा। दल में हरियाणा के नंद किशोर व होशियार सिंह और मध्य प्रदेश के महेंद्र सिंह चौहान सबसे ज्यादा उम्र के यात्री हैं। जबकि, गुजरात निवासी 20-वर्षीय पार्थ भरत कुमार यागनिक सबसे कम उम्र के हैं। इस दल में सर्वाधिक नौ यात्री गुजरात और सात उत्तर प्रदेश के हैं। जबकि, बिहार व चंडीगढ़ से एक-एक, कर्नाटक व तमिलनाडु से दो-दो, मध्य प्रदेश व उत्तराखंड से तीन-तीन, पश्चिम बंगाल, केरल व हरियाणा से चार-चार और राजस्थान व महाराष्ट्र से छह-छह यात्री शामिल हैं। यह दल आज अल्मोड़ा से पिथौरागढ़ पहुंचेगा।

यह भी पढ़ें: पहले पैदल पड़ाव बूंदी पहुंचा कैलास मानसरोवर यात्रियों का जत्था

यह भी पढ़ें: आदि कैलास यात्रा का प्रथम दल काठगोदाम से अल्मोड़ा हुआ रवाना

यह भी पढ़ें: कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग पर भूस्खलन, अब वायु सेना के हेलीकॉप्टर से जाएंगे यात्री

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।