जंगल की आग शिक्षक आवास तक पहुंची, एक मकान जला
तहसील डीडीहाट के जंगलों में इन दिनों आग लगी है। आज आग नारायण नगर स्थित इंटर कालेज के शिक्षक आवास तक पहुंच गई। इससे एक मकान को नुकसान पहुंचा। समय रहते आग बुझा दी गई।
By BhanuEdited By: Updated: Fri, 27 Apr 2018 09:03 PM (IST)
पिथौरागढ़, [जेएनएन]: तहसील डीडीहाट के जंगल में लगी आग राजकीय इंटर कालेज नारायण नगर तक पहुच गई। आग से शिक्षकों की कॉलोनी को चपेट में ले लिया। इससे एक मकान के दरवाजे और खिड़कियां जल गईं। वहीं तीन अन्य आवासों को नुकसान से पहले आग को बुझा लिया गया।
यहां के जंगलो में बीते दिनों से आग लगी है। रात आग विद्यालय तक पहुंच गई। इस आग ने विद्यालय परिसर में बने शिक्षक आवास को चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि इन दिनों से आवास खाली हैं। सुबह जब विद्यालय खुला तो शिक्षकों और छात्रों को आग का पता चला। इस पर पुलिस, वन कर्मियों को सूचना दी गई। इसी बीच एक आवास आग की चपेट में आ गया। बाकी तीन में आग फैलती कि छात्रों, शिक्षकों, पुलिस और वन कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।
इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। आवास में लगी आग को बुझाने के लिए वन कर्मी जंगल में लगी आग को बुझाने में जुट गए। पर्याप्त संसाधन नहीं होने के कारण जंगल की आग बुझाना चुनौती भरा है। यह भी पढ़ें: सुलगने लगे हैं गढ़वाल और कुमाऊं के जंगल, वन विभाग लाचार
यह भी पढ़ें: झांपे से खाक बुझेगा दावानल, चार माह में सब कर देगा खाकयह भी पढ़ें: बागेश्वर में विकास भवन से सटे जंगल में लगी भीषण आग
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।