मुनस्यारी में निशुल्क हेरिटेज टूरिज्म गाइड प्रशिक्षण शुरू, दस दिनों तक चलेगा कार्यक्रम; रोजाना के विवरण हुए साझा
Heritage Tourism Guide Training पर्यटन विभाग उत्तराखण्ड और टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी स्किल काउंसलिंग के तत्वावधान में दस दिवसीय निशुल्क हेरिटेज टूरिज्म गाइड का प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया है। वेप टैक्नोलॉजी संस्था द्वारा संचालित प्रशिक्षण का शुभारंभ डा.आरएस टोलिया राजकीय स्नातकोत्त्तर महाविद्यालय में हुआ। प्रशिक्षण का उद्घाटन करते हुए मल्लिका विर्दी ने कहा कि उनके संगठन द्वारा गांवों में कई बदलाव किए गए हैं।
By omprakash awasthiEdited By: riya.pandeyUpdated: Tue, 31 Oct 2023 03:20 PM (IST)
संवाद सूत्र, मुनस्यारी। Heritage Tourism Guide Training: पर्यटन विभाग उत्तराखण्ड और टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी स्किल काउंसलिंग के तत्वावधान में दस दिवसीय निशुल्क हेरिटेज टूरिज्म गाइड का प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया है। वेप टैक्नोलॉजी संस्था द्वारा संचालित प्रशिक्षण का शुभारंभ डा.आरएस टोलिया राजकीय स्नातकोत्त्तर महाविद्यालय में हुआ। इसका उद्घाटन पर्यावरणविद मल्लिका वर्दी द्वारा किया गया।
प्रशिक्षण का उद्घाटन करते हुए मल्लिका विर्दी ने कहा कि उनके संगठन द्वारा गांवों में कई बदलाव किए गए हैं। ग्रामीणों को सक्षम बनाया गया है। महिला समूहों को एकत्रित कर एक माटी नाम का संगठन बनाया गया है। इसी संगठन के माध्यम से सरमोली गावं को होम स्टे का क्षेत्रीय विकास का सशक्त माध्यम बनाया गया है। उन्होंने विद्यार्थियों को गाइड की भूमिका बताते हुए संस्कृति को बचाए रखने के उपाय बताए।
कालेज के प्राचार्य डा. हितेश जोशी ने प्रशिक्षण को सफल बनाने के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कौशल विकास नोडल अधिकारी डा. रवि जोशी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिदिन होने वाले कार्यक्रमों के बारे में बताया।
ये लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर संयोजक सलाहकार पर्यटन विभाग पिथौरागढ़ गौरव पंत, मोहन चंद्र, क्षेत्रीय पर्यावरणविद थ्यिो, सीनियर बर्ड वॉचर एवं गाइड त्रिलोक सिंह, कृष्णा चंद्र, डा. राहुल पांडेय, एके टम्टा, डीके शुक्ला, डा.भागीरथी, हेमा सोरागी, गंगोत्री रायपा, अंजलि रावत मंजू फर्सवाण आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें - नैनीताल: नहीं थम रहा झील में वीडियो बनाने का सिलसिला, हुड़दंग मचाने वाले जयपुर के चार पर्यटकों का वीडियो वायरल; चालान
यह भी पढ़ें - बंगाली ट्रेल्स बनाकर पर्यटन बढ़ाएगा केएमवीएन; स्वामी विवेकानंद, टैगोर व अन्य महान हस्तियों की कुमाऊं यात्रा बनेंगी आधार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।