11 मिनट तक होती रही फलों और पत्थरों की बौछार, 212 लोग घायल; बग्वाल मेले की रौनक देखने दिल्ली-मुबंई से पहुंचे लोग
Bagwal Mela 2024 देवीधुरा मेले में विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने बग्वाल मेले का आनंद उठाया। श्रद्धालुओं ने खोलीखांड़ मैदान पर स्थित प्राचीन वीर शिला में बने छिद्र से प्रवेश कर मनौतियां मांगी। इस अवसर पर हजारों की तादाद में लोग पहुंचे थे। चारों ओर श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा हुआ था। सभी उत्साह से लबरेज थे। इस दौरान मंदिर का पूरा परिसर वैदिक ऋचाओं से गूंज रहा था।
संवाद सूत्र, लोहाघाट। Bagwal Mela 2024: देवीधुरा बग्वाल में सोमवार को हजारों की तादात में श्रद्धालु व दर्शक पहुंचे थे। सभी उत्साह से लबरेज थे। इस दौरान मंदिर का पूरा परिसर वैदिक ऋचाओं से गूंज रहा था। मुख्य मंदिर की गुफा में जाने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी हुई थी।
बग्वाल देखने के लिए चारों ओर लोगों का हुजूम
अपराह्न दो बजकर पांच मिनट पर शुरू हुई बग्वाल को देखने के लिए भीड़ मैदान की ओर बढ़ने लगी। इस बीच जिसे जहां जगह मिली वह वहीं पर ठहर गया। चारों ओर लोगों का हुजूम दिखाई दे रहा था। आसपास के भवनों की छतें व वीआइपी गैलरी में पांव रखने को जगह नहीं थी।इस दौरान चारों खामों और सात थोकों के रणबांकुरों के जयकारों के उद्घोष से पूरा वाराही धाम गुंजायमान हो उठा।
11 मिनट तक फलों के साथ पत्थरों की बौछार
बग्वाली वीरों ने सजे-धजे फर्रे लेकर मैदान में प्रवेश कर मंदिर की परिक्रमा की। इस बीच चारों खामों के मुखियाओं ने आपस में मंत्रणा की। इसके बाद बगैर हार-जीत की चिंता किए 11 मिनट तक फलों के साथ ही पत्थरों की बौछार होती रही।
212 लोग घायल फिर भी चेहरे पर नहीं दिखी पीड़ा
बग्वाल के बाद महादेव पुजारी ने बग्वाल मैदान में पहुंचकर बग्वाली वीरों को आशीर्वाद दिया। बाद में सभी रणबांकुरों ने हाथों से इशारा किया और गले मिलकर एक-दूसरे को रक्षाबंधन व बग्वाल की बधाई दी। इस अनूंठे युद्ध में चारों खामों के 212 लोग भले ही घायल हुए लेकिन उनके चेहरे पर किसी तरह की पीड़ा नहीं थी। इसे देखते हुए लग रहा था कि मानो मां वाराही ने उनकी सारी पीड़ा हर ली है।इस दौरान पीठाचार्य कीर्ति बल्लभ जोशी, मुख्य पुजारी महेश पुजारी, जगदीश पुजारी, भुवन चंद्र जोशी, हेम चन्द्र जोशी, ललित मोहन जोशी, राजेंद्र जोशी, लाल सिंह चम्याल, पवन चम्याल, नंदन सिंह, महासिंह, दीवान सिंह, नरेश सिंह, राम सिंह, पान सिंह, भूपाल सिंह, मनोज सिंह मौजूद रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।