आठ कमरों के मकान में लगी आग, बुझाने के दौरान दो युवक झुलसे
खाना बनाने के दौरान रसोई में भड़की आग ने लकड़ी के मकान को चपेट में ले लिया। इससे आठ कमरों के मकान का सामान जलकर राख हो गया। इस दौरान आग बुझा रहे दो युवक भी झुलस गए।
पिथौरागढ़, [जेएनएन]: तहसील कनालीछीना के बलियानी चौरा रीड़गड़ा गांव में आग लगने से आठ कमरो का एक मकान में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया। आग बुझाने के दौरान गांव के दो युवक भी झुलस गए।
गांव की बसंती देवी पत्नी फिरोज सिंह सुबह खाना बना रही थी। इसी दौरान आग भड़की और फैल गई। देखते ही देखते आग ने आठ कमरों के मकान को चपेट में ले लिया।
इस दौरान परिवार के सदस्यों ने बाहर भागकर जान बचाई। आग लगते देख गांव के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। मकान में पुरानी लकड़ी होने से आग तेजी से फैल रही थी। इस दौरान गांव के दो युवक कमल दीगारी और सुरेंद्र झुलस गए। पीड़िता के अनुसार आग में नकदी, राशन सहित सारा सामान जल चूका है। राजस्व टीम मौके पर पहुंच गई थी।
यह भी पढ़ें: जंगल की आग शिक्षक आवास तक पहुंची, एक मकान जला
यह भी पढ़ें: सुलगने लगे हैं गढ़वाल और कुमाऊं के जंगल, वन विभाग लाचार
यह भी पढ़ें: झांपे से खाक बुझेगा दावानल, चार माह में सब कर देगा खाक