खार्इ के ऊपर कुछ इस तरह से हवा में लटका वाहन, बाल-बाल बचे यात्री
पिथौरागढ़ में एक लापरवाही दो जान पर भारी पड़ सकती थी। मेन रोड पर युवा को गाड़ी सिखा रहा चालक और युवा दोनों गहरी खार्इ में गिरने से बाल-बाल बचे।
पिथौरागढ़, [जेएनएन]: गनाइगंगोली से बेरीनाग जा रही एक मैक्स जीप अल्मोड़ा-बेरीनाग मार्ग पर सिमलता पुल के निकट खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई। जीप में दो लोग सवार थे। चालक दूसरे को वाहन चलाना सिखा रहा था। इस दौरान जीप के एक तरफ का टायर सड़क से बाहर हो गया और जीप खार्इ में लटक गई। इसके कारण ढाई घंटे तक यातायात प्रभावित है। दोनों तरफ वाहनों की कतार लगी है।
सड़क सुरक्षा को लेकर बनी समिति प्रति माह बैठक करती है। परंतु सुरक्षा के नियमों का पालन कितना होता है, यह अल्मोड़ा-सेराघाट-बेरीनाग मार्ग पर मंगलवार को देखने को मिला। जिले के अति व्यस्ततम मार्ग पर वाहन चलाना सीख रहे युवा का गाड़ी पर संतुलन नहीं रहा और मैक्स खाई की ओर चली गई। गनीमत रही कि वाहन खार्इ में गिरने की बजाय हवा में लटक गया। शुक्र था कि वाहन में दो लोग सवार थे। ज्यादा सवारियां होती तो शायद वाहन खाई में भी गिर सकता था।
यह भी पढ़ें: बर्थ डे पार्टी से लौट रहे तीन युवकों की हादसे में मौत
यह भी पढ़ें: गैस सिलेंडर से लदा ट्रक खाई में गिरा, दो घायल
यह भी पढ़ें: बरात की गाड़ी खाई में गिरी, छह की मौत; चार घायल