पिथौरागढ़ में बोलेरो वाहन खाई में गिरा, दो की मौत; दो घायल
मुनस्यारी तहसील क्षेत्र में बागेश्वर जिले की सीमा से लगे कपकोट-सामा-तेजम मार्ग में मसूरीकाठा के पास एक बोलेरो कैंपर वाहन के खाई में गिरने से दो की मौत हो गई, जबकि दो घायल हैं।
By BhanuEdited By: Updated: Thu, 01 Nov 2018 08:25 PM (IST)
नाचनी, पिथौरागढ़ [जेएनएन]: तहसील मुनस्यारी के बागेश्वर जिले को जोड़ने वाली कपकोट-सामा मार्ग में मसूरियाकांठा के पास एक बोलेरो 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में एक छात्र व चालक की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
गुरुवार सुबह होकरा से बोलेरो यूके 05-सीए 0336 तेजम को आ रही थी। वाहन जब मसूरियाकांठा से आगे को रवाना हुआ तो कुछ मीटर आगे संतुलन बिगड़ जाने से सीधे सौ मीटर गहरी खाई में गिर गया। वाहन में सवार कक्षा सात में पढऩे वाले सूरज (12) पुत्र केदार सिंह निवासी देकुना, मुनस्यारी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वाहन चालक रमेश राम उर्फ रामाराव (42) निवासी बंसतनगर, रमेश राम (32) पुत्र प्रेम राम निवासी मसूरीकांठा, कविता (17) पुत्री केदार सिंह निवासी देकुना घायल हो गए।वाहन के खाई में गिरते ही स्थानीय लोग राहत कार्य में जुट गए और घायलों को निकाल कर सड़क तक पहुंचाया। सूचना पर पहुंची नाचनी पुलिस घायलों को तेजम अस्पताल लाई। वहां से तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों को जब तेजम से पिथौरागढ़ लाया जा रहा था तो चालक रमेश राम की पिथौरागढ़ से लगभग 26 किमी दूर बुंगाछीना के पास मौत हो गई। अन्य दो घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
मृतक छात्र और घायल छात्रा हैं भाई-बहनबोलेरो दुर्घटना में मृतक सूरज और घायल कविता सगे भाई-बहन हैं। मृतक सूरज कक्षा सात में पढ़ता था और कविता तेजम इंटर कॉलेज में कक्षा नौ की छात्रा है। दोनों रोज घर से तेजम पढ़ने आते हैं। कविता को भाई की मौत की सूचना नहीं दी गई है।
यह भी पढ़ें: खड़े ट्रक में पीछे से टकराया दूसरा ट्रक, एक दी मौत; दो घायलयह भी पढ़ें: काशीपुर में सड़क हादसे में सगे दो भाइयों सहित तीन लोगों की मौत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।