Pithoragarh Accident: बरम के पास कार 200 मीटर गहरी खाई से होकर गोरी नदी में समाई, एक की मौत
कार मंगलवार को मुनस्यारी से पिथौरागढ़ की तरफ को जा रही थी। बरम कस्बे से लगभग डेढ़ सौ मीटर जौलजीबी की तरफ मोड पर कार अनियंत्रित होकर दो मीटर गहरी खाई से होते हुए गोरी नदी में समा गई। वाहन के नदी में गिरते ही बरम के स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। कार से छिटके एक व्यक्ति का शव मिला।
संवाद सूत्र, बरम (पिथौरागढ़)। जौलजीबी -मुनस्यारी मार्ग पर मुनस्यारी से पिथौरागढ़ को जा रही एक कार बरम के निकट सड़क से अनियंत्रित होकर लगभग दो सौ मीटर गहरी खाई से होते हुए गोरी नदी में गिर गई। कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वाहन में सवार अन्य लोगों की जानकारी नहीं मिल सकी है। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोग घटनास्थल पर खोज एवं बचाव कार्य में जुटे हैं।
मंगलवार की शाम को एक कार मुनस्यारी से पिथौरागढ़ की तरफ को जा रही थी। बरम कस्बे से लगभग डेढ़ सौ मीटर जौलजीबी की तरफ मोड पर कार अनियंत्रित होकर दो मीटर गहरी खाई से होते हुए गोरी नदी में समा गई। नदी में गिरी कार का नंबर यूके 05 ए -6661 नजर आ रहा है। वाहन के नदी में गिरते ही बरम के स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। कार से छिटके एक व्यक्ति का शव मिला।
सूचना जौलजीबी पुलिस थाने को दी गई। सूचना मिलते ही जौलजीबी थाने से पुलिस और एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंच चुके हैं। बचाव कार्य जारी रहा। कार में अन्य लोगों के सवार होने की कोई जानकारी देर शाम तक नहीं मिल सकी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।