Move to Jagran APP

Pithoragarh News: होली के उल्लास व उमंग में डूबा सीमांत, महिलाओं और पुरुषों की होली में मच रहा खूब धमाल

जिला मुख्यालय में रविवार को श्री रामलीला प्रबंधकारिणी समिति के तत्वाधान में महिला होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गय जिसमें नगर के लगभग हर वार्ड से महिला टीमों ने प्रतिभाग किया। महिलाओं ने ढोलक-मंजीरे की थाप पर होली गीतों के साथ-साथ स्वांग व नृत्य का भी प्रदर्शन किया।

By Jagran NewsEdited By: Shivam YadavPublished: Sun, 05 Mar 2023 07:28 PM (IST)Updated: Sun, 05 Mar 2023 07:28 PM (IST)
बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर होली का आनंद ले रहे हैं।

पिथौरागढ़, संवाद सहयोगी: सीमांत जनपद होली के उमंग व उल्लास में डूब चुका है। जगह-जगह होली गायन का आयोजन किया जा रहा है। घर-मोहल्लों में महिलाओं की होली रंग जमाए हुए है। वहीं, पुरुषों की खड़ी होली भी खूब धमाल मचा रही है। रंग, पिचकारी, अबीर-गुलाल लेकर बच्चों की टोलियां गली-मोहल्लों में खूब धमाचौकड़ी मचा रही है।

जिला मुख्यालय में रविवार को श्री रामलीला प्रबंधकारिणी समिति के तत्वाधान में महिला होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गय, जिसमें नगर के लगभग हर वार्ड से महिला टीमों ने प्रतिभाग किया। महिलाओं ने ढोलक-मंजीरे की थाप पर होली गीतों के साथ-साथ स्वांग व नृत्य का भी प्रदर्शन किया। 

रामलीला कमेटी समिति टीम का नेतृत्व श्वेता बिष्ट, मंदिर कमेटी घंटेश्वर से कमला तिवारी, महिला रामलीला  कमेटी से उमा पांडेय, माधवी जोशी, पुष्पा बिष्ट के नेतृत्व में भव्य होली गायन का आयोजन हुआ। नगर के गांधी चौक में काली कुमाऊं के पुरुषों की खड़ी होली का गायन किया गया। पुराना बाजार स्थित होली चौक में भी होली चरम पर पहुंच चुकी है। बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर होली का आनंद ले रहे हैं।

हुड़ेती गांव में होली की मची धूम

जिला मुख्यालय से सटे हुड़ेती गांव में भी होली की धूम मची हुई है। होली पर्व को लेकर बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं, बच्चों सभी में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। शनिवार की रात्रि होली आंगन में आयोजित पुरुष होली मिलन कार्यक्रम में 75 वर्षीय वयोवृद्ध होल्यार सूबेदार राजेंद्र प्रसाद उप्रेती ने दधि लूटे नंद को लाल... और वयोवृद्ध होल्यार मोहन चंद्र उप्रेती ने वृंदावन मोहन दधि लूटे... होली गीत की शानदार प्रस्तुति से युवा होल्यारों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

वहीं, रविवार की दोपहर में भी आयोजित खड़ी होली मिलन कार्यक्रम में वयोवृद्ध होल्यार खष्टी बल्लभ उप्रेती, गणेश दत्त उप्रेती समेत कई होल्यारों ने शानदार होली गीतों की प्रस्तुति से खूब वाहवाही लूटी। होली देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इसके अलावा गोरंगघाटी क्षेत्र में मझेड़ा, मोस्टमानू, बड़ाबे आदि ग्रामीण क्षेत्रों में भी होली की धूम मची हुई है।

विद्यालयों में भी चढ़ा होली का खुमार

निखिलेश्वर चिल्ड्रन एकेडमी में प्रधानाचार्या ममता सिंह के नेतृत्व में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्या ने बच्चों को भारत में होली के महत्व से अवगत कराया। इस दौरान खड़ी व बैठकी होली का आयोजन किया गया। प्राकृतिक रंगों से बने अबीर व गुलाल लगाकर एक-दूसरे को होली की बधाई दी गई। 

उधर, गुरूकुल इंटरनेशल स्कूल में भी होली गायन का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य कविता जोशी ने सभी को होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए होली पर्व पर प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल करने की सलाह दी।

प्रेम प्रीति को रंग बरसे जहां, चलो वृंदावन धाम

गंगोलीहाट: विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी हाट गांव में कैलाश सिंह के आवास पर क्षेत्र के प्रसिद्ध होल्यारों ने बैठकी होली गाकर रात भर समा बांधा। कैलाश सिंह ने राग देश में प्रेम प्रीत को रंग बरसत जहां, वयोवृद्ध कलाकार शंकर लाल चौधरी ने काफी राग में सैयां गए परदेश, वीरेंद्र रावल ने जंगला काफी में होली में खेलूंगी आज उन्हीं के संग, नवीन पंत ने सहाना राग में अब तो तिहारी बन के आई, हिमांशु पंत ने राग बिहाग में ऐसो चटक रंग डालो आदि विभिन्न रागों में होली गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। तबले में विशाल कुमार, विनय उप्रेती, हिमांशु पंत आदि ने सहयोग दिया। बैठक में दिनेश बिष्ट, सुरेश बिष्ट गोपाल सिंह, विजय खत्री, शंकरलाल साह, मुकुल साह, चंदन बिष्ट, बसंत, अमन, बाल कलाकार कुनाल, हिमांशु शांतनु, प्रियांशी आदि मौजूद रहे।

हिलाओं ने खूब लगाए ठुमके

थल: मुवानी घाटी में पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय लाल वर्मा के आवास पर महिला होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। होली गीतों पर महिलाओं ने जमकर नृत्य भी किया। इस मौके पर संगीता वर्मा, ललिता डोबाल, सोनी पुजारा, शांति मेहता, दीपा बोहरा, तारा बोहरा, राधा खनका, ममता बिष्ट, रेखा चंद, ममता पंत, गीता जोशी, डिंपल वर्मा, प्रियंका डोबाल, भूमिका, सिमरन, वर्तिका आदि मौजूद रहे।

शिवजी चले गोकुल नगरी...

बेरीनाग: बेरीनाग नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में भी होली पर्व की धूम मची हुई है। रविवार को पुरानाथल बलगड़ी में बैठकी होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शिवजी चले गोकुल नगरी.., समेत विभिन्न होली गीतों पर होल्यारों की महफिल जमी रही। उधर, डीडीहाट, गणाई-गंगोली, मुनस्यारी, धारचूला, झूलाघाट सभी क्षेत्रों में भी जगह-जगह होली कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.