Pithoragarh News: होली के उल्लास व उमंग में डूबा सीमांत, महिलाओं और पुरुषों की होली में मच रहा खूब धमाल
जिला मुख्यालय में रविवार को श्री रामलीला प्रबंधकारिणी समिति के तत्वाधान में महिला होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गय जिसमें नगर के लगभग हर वार्ड से महिला टीमों ने प्रतिभाग किया। महिलाओं ने ढोलक-मंजीरे की थाप पर होली गीतों के साथ-साथ स्वांग व नृत्य का भी प्रदर्शन किया।
By Jagran NewsEdited By: Shivam YadavUpdated: Sun, 05 Mar 2023 07:28 PM (IST)
पिथौरागढ़, संवाद सहयोगी: सीमांत जनपद होली के उमंग व उल्लास में डूब चुका है। जगह-जगह होली गायन का आयोजन किया जा रहा है। घर-मोहल्लों में महिलाओं की होली रंग जमाए हुए है। वहीं, पुरुषों की खड़ी होली भी खूब धमाल मचा रही है। रंग, पिचकारी, अबीर-गुलाल लेकर बच्चों की टोलियां गली-मोहल्लों में खूब धमाचौकड़ी मचा रही है।
जिला मुख्यालय में रविवार को श्री रामलीला प्रबंधकारिणी समिति के तत्वाधान में महिला होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गय, जिसमें नगर के लगभग हर वार्ड से महिला टीमों ने प्रतिभाग किया। महिलाओं ने ढोलक-मंजीरे की थाप पर होली गीतों के साथ-साथ स्वांग व नृत्य का भी प्रदर्शन किया।
रामलीला कमेटी समिति टीम का नेतृत्व श्वेता बिष्ट, मंदिर कमेटी घंटेश्वर से कमला तिवारी, महिला रामलीला कमेटी से उमा पांडेय, माधवी जोशी, पुष्पा बिष्ट के नेतृत्व में भव्य होली गायन का आयोजन हुआ। नगर के गांधी चौक में काली कुमाऊं के पुरुषों की खड़ी होली का गायन किया गया। पुराना बाजार स्थित होली चौक में भी होली चरम पर पहुंच चुकी है। बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर होली का आनंद ले रहे हैं।
हुड़ेती गांव में होली की मची धूम
जिला मुख्यालय से सटे हुड़ेती गांव में भी होली की धूम मची हुई है। होली पर्व को लेकर बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं, बच्चों सभी में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। शनिवार की रात्रि होली आंगन में आयोजित पुरुष होली मिलन कार्यक्रम में 75 वर्षीय वयोवृद्ध होल्यार सूबेदार राजेंद्र प्रसाद उप्रेती ने दधि लूटे नंद को लाल... और वयोवृद्ध होल्यार मोहन चंद्र उप्रेती ने वृंदावन मोहन दधि लूटे... होली गीत की शानदार प्रस्तुति से युवा होल्यारों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
वहीं, रविवार की दोपहर में भी आयोजित खड़ी होली मिलन कार्यक्रम में वयोवृद्ध होल्यार खष्टी बल्लभ उप्रेती, गणेश दत्त उप्रेती समेत कई होल्यारों ने शानदार होली गीतों की प्रस्तुति से खूब वाहवाही लूटी। होली देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इसके अलावा गोरंगघाटी क्षेत्र में मझेड़ा, मोस्टमानू, बड़ाबे आदि ग्रामीण क्षेत्रों में भी होली की धूम मची हुई है।
विद्यालयों में भी चढ़ा होली का खुमार
निखिलेश्वर चिल्ड्रन एकेडमी में प्रधानाचार्या ममता सिंह के नेतृत्व में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्या ने बच्चों को भारत में होली के महत्व से अवगत कराया। इस दौरान खड़ी व बैठकी होली का आयोजन किया गया। प्राकृतिक रंगों से बने अबीर व गुलाल लगाकर एक-दूसरे को होली की बधाई दी गई।
उधर, गुरूकुल इंटरनेशल स्कूल में भी होली गायन का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य कविता जोशी ने सभी को होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए होली पर्व पर प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल करने की सलाह दी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।