PM Modi Visit: पिथौरागढ़ को विश्व पर्यटन मानचित्र पर मिलेगी नई पहचान, मुख्यमंत्री धामी ने परखी तैयारियां
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दौरा सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण दो अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से लगे पिथौरागढ़ के लिए महत्वपूर्ण है। पीएम के दौरे से पिथौरागढ़ के पर्यटन को देश-विदेश में एक अलग पहचान मिलेगी। पीएम के नेतृत्व में पहले चरण में केदारखंड (गढ़वाल) में विकास कार्य हुए हैं और अब मानसखंड (कुमाऊं) में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के कार्य होंगे।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के उत्तराखण्ड आगमन के दृष्टिगत पिथौरागढ़ दौरे पर जाने से पूर्व ANI से विशेष वार्ता.. pic.twitter.com/WxapXfQv7J
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 10, 2023
सीएम ने नैनी सैनी एयरपोर्ट से लेकर सभास्थल तक किया निरीक्षण
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 12 अक्टूबर के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को परखने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनी सैनी हवाई पट्टी पर वायुयान लैंडिंग और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। बाद में जनसभा स्थल पर पहुंच कर तैयारियों का निरीक्षण किया।पिथौरागढ़ में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की 12 अक्टूबर को होने वाली जनसभा के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने हेतु निर्देशित किया।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 10, 2023
मुझे पूर्ण विश्वास है कि… pic.twitter.com/3K6PoTSbyu
'भव्य और दिव्य होगा प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम'
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने जागेश्वर धाम पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 12 अक्टूबर को प्रस्तावित दौरे को लेकर चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने जागेश्वर धाम में पूजा-अर्चना के बाद अधिकारियों से कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी देश ही नहीं बल्कि विश्व के नेता हैं, इसलिए उनके स्वागत के लिए सभी तैयारियां उच्च कोटि की रहें। पिथौरागढ़-अल्मोड़ा की जनता अपने नेता का बेसब्री से इंतजार कर रही है। सभी लोग उनके स्वागत को तैयार हैं।यह भी पढ़ें: हरिद्वार: मासूम की हत्या करने वाली मां को आजीवन कारावास, निर्मोही ने 6 माह के बेटे को मारकर नहर में फेंका शवपिथौरागढ़ में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की 12 अक्टूबर को होने वाली जनसभा के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने हेतु निर्देशित किया।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 10, 2023
मुझे पूर्ण विश्वास है कि… pic.twitter.com/3K6PoTSbyu