PM Uttarakhand Visit: पीएम मोदी पहुंचे पिथौरागढ़, पार्वती कुंड में कर रहे हैं पूजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बरेली से हैलीकॉप्टर से ज्योलिंगकोंग पहुंचेंगे। यहां पर वह पार्वती सरोवर तक जाकर वहां पूजा अर्चना करेंगे और इसके बाद आदि कैलास का आशीर्वाद लेंगे। साथ ही वह स्थानीय लोगों से बातचीत करेंगे। गुंजी हेलीपैड से सड़क मार्ग से जम्मू कश्मीर रायफल्स पोस्ट पहुंचेंगे। स्थानीय कला और उत्पाद प्रदर्शनी का निरीक्षण करेंगे। पीएम के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर धामी मौजूद रहेंगे।
By Jagran NewsEdited By: Jeet KumarUpdated: Thu, 12 Oct 2023 09:25 AM (IST)
जागरण संवाददाता, पिथौरागढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार की सुबह बरेली से हेलीकॉप्टर से ज्योलिंगकोंग के लिए रवाना होंगे। प्रात: आठ बजकर 05 मिनट पर हेलीपैड पर उतरेंगे। दस मिनट का समय रिजर्व रहेगा। 8 बजकर 20 मिनट बजे ज्योलिंगकोंग से सड़क से पार्वती कुंड को रवाना होंगे। साढ़े आठ बजे से 8 बजकर 45 मिनट तक पार्वती कुंड में पूजा करेंगे। जहां से फिर ज्योलिंगकोंग हेलीपैड आएंगे।
सुबह नौ बजकर पांच मिनट बजे ज्योलिंगकोंग से हेलीकॉप्टर से गुंजी को रवाना होंगे। 9.20 बजे गुंजी पहुंचेंगे। गुंजी हेलीपैड से सड़क मार्ग से जम्मू कश्मीर रायफल्स पोस्ट पहुंचेंगे। जहां पर 9.35 से 9.45 बजे तक स्टालों का निरीक्षण, स्थानीय लोगों से बातचीत, स्थानीय कला एवं उत्पाद प्रदर्शनी का निरीक्षण करेंगे। 9.45 से 10 बजे तक सेना, बीआरओ, आइटीबीपी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। 10 बजे से कार्यक्रम स्थल से रवाना होकर 10.10 बजे गुंजी हेलीपैड पहुंचेगे।
सड़क मार्ग से जागेश्वर धाम पहुंचेंगे
सवा 10 बजे गुंजी हेलीपैड से रवाना होकर सवा 11 बजे अल्मोड़ा के सौकियाथल हेलीपैड पहुंचेंगे। साढ़े 11 बजे सौकियाथल से सड़क मार्ग से रवाना होकर 12 बजे जागेश्वर धाम पहुंचेंगे। आधे घंटे तक पूजा-अर्चना और दर्शन करने के बाद 12.35 वाया सड़क मार्ग सौकियाथल हेलीपैड को रवाना होंगे। दिन में एक बजकर 10 मिनट में शौकियाथल से उनका हेलीकॉप्टर पिथौरागढ़ को रवाना होगा। एक बजकर 35 मिनट पर नैनी सैनी हवाई पट्टी पर उतरेंगे। दस मिनट का समय रिजर्व रहेगा।यह भी पढ़ें- पिथौरागढ़ को अरबों रुपये सौगात देंगे पीएम मोदी, बड़ी योजनाओं का करेंगे शुभारंभ-शिलान्यासदो बजकर 10 मिनट से नैनी सैनी एयरपोर्ट से सभा स्थल की ओर रवाना होंगे। दो बजकर 30 मिनट पर सभा स्थल एसएस वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचेंगे। जहां पर ढाई बजे से पौने तीन बजे तक स्टालों सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का निरीक्षण करेंगे। दो बजकर 45 मिनट से तीन बजकर 45 मिनट तक मंच के कार्यक्रम होंगे।