Move to Jagran APP

PM Modi In Pithoragarh: बच्चों को दुलार-माताओं से आशीर्वाद, चीन सीमा पर गूंजे मोदी-मोदी के नारे, देखें PHOTOS

पहली बार किसी प्रधानमंत्री के गुंजी पहुंंचने और ग्रामीणों से आत्मीयता से मिलने पर महिलाओं के खुशी में आंसू निकलने लगे। इस दौरान प्रधानमंत्री गांव के लोगोंं से मिले और उनसे बात की। गांव की बुजुर्ग महिला ने तो उनके सिर पर हाथ रख कर आशीर्वाद दिया। इस दौरान अपनी मां के पीठ पर उन्हें देखने आए बच्चे को दुलारा तो एक बच्चे से हाथ मिलाकर सीमावासियों का दिल जीता।

By omprakash awasthiEdited By: Vinay SaxenaUpdated: Thu, 12 Oct 2023 05:26 PM (IST)
Hero Image
बच्चे से दुलार करते और माताओं से आशीर्वाद लेते पीएम नरेंद्र मोदी।
संवाद सूत्र, धारचूला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन और नेपाल सीमा पर स्थित गुंजी पहुंचकर स्थानीय लोगों से भेंट कर उनसे बात की। पहली बार किसी प्रधानमंत्री के गुंजी पहुंंचने और ग्रामीणों से आत्मीयता से मिलने पर महिलाओं के खुशी में आंसू निकलने लगे। इस दौरान प्रधानमंत्री गांव के लोगोंं से मिले और उनसे बात की। गांव की बुजुर्ग महिला ने तो उनके सिर पर हाथ रख कर आशीर्वाद दिया।

इस दौरान अपनी मां के पीठ पर उन्हें देखने आए बच्चे को दुलारा तो एक बच्चे से हाथ मिलाकर सीमावासियों का दिल जीता। इस दौरान चीन और नेपाल सीमा से लगे साढ़े दस हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित गुंजी में मोदी -मोदी के नारे लगे। समाज के सभी लोग अपनी परंपरागत वेशभूषा में पहुंचे थे और प्रधानमंत्री के सामने महिलाओं ने अपनी बात रखी। पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार सीमांत के विकास को लेकर गंभीर है। सीमांत के विकास में कोई कोर कसर नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें: 1300 करोड़ की सघन सेब खेती और पालीहाउस से बदलेगी उत्तराखंड की तकदीर और तस्वीर, PM मोदी ने की योजना की शुरुआत

गुंजी में लगी प्रदर्शनी में स्थानीय वस्तुओं के बारे में जानकारी ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुंजी आगमन पर वहां पर लगी स्थानीय कला और हस्तशिल्प की प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। स्थानीय उत्पादों में एक-एक वस्तुओं के बारे में जानकारी जुटाई। स्थानीय लोगों से वस्तुओं के बारे में पूछा।

यह भी पढ़ें: PM Modi in Uttarakhand: पीएम मोदी ने आदि कैलाश के किए दर्शन, पार्वती कुंड में की आरती; पहना ये खास वस्त्र

खुद ढोल बजाने लगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चीन और नेपाल से लगी त्रिकोणात्मक स्थल गुंजी में भव्य स्वागत हुआ। व्यास घाटी के सात गांवों के ग्रामीणो ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस स्वागत से पीएम भी अभिभूत नजर आए और उन्होंने भी बड़ा नगाड़ा बजाया। इस मौके पर स्थानीय कला के बारे में जानकारी ली। ऊनी वस्त्रों के बारे में स्थानीय लोगों से बात की।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।