Pradhan Mantri Jan Man Yojana उत्तराखंड के चंपावत जिले के पोथ गांव के 17 वनराजि परिवारों के लिए इस बार दिवाली रोशनी से भरपूर होगी। सभी चयनित परिवारों के घरों में दीपावली से एक दिन पूर्व ऊर्जा निगम ने सोलर प्लांट स्थापित कर दिए हैं। प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत उनके घरों में सोलर प्लांट लगाए गए हैं। अब वे बिना किसी बाधा के दिवाली मना सकेंगे।
संवाद सहयोगी, जागरण चंपावत । Pradhan Mantri Jan Man Yojana: जिले के एकमात्र वनराजि बाहुल्य ग्राम पंचायत पोथ के खिरद्वारी गांव के 17 परिवारों की दीपावली इस बार उमंग और उल्लास के साथ सोलर किरणों के उजाले में मनेगी।
दीपावली से एक दिन पूर्व ऊर्जा निगम ने सोलर प्लांट स्थापित किए
आदिम जनजाति को दीपावली का यह उपहार प्रधानमंत्री जनमन योजना ने दिया है। सभी चयनित परिवारों के घरों में दीपावली से एक दिन पूर्व ऊर्जा निगम ने सोलर प्लांट स्थापित कर दिए हैं।
ग्राम पंचायत पोथ के खिरद्वारी गांव में वनराजि के 17 परिवार निवास करते हैं। जिले का यह एक मात्र गांव है जो वनराजि बाहुल्य है।
यह भी पढ़ें- Diwali 2024: दिल्ली आइएसबीटी पर उत्तराखंड के यात्रियों में सीट के लिए मारामारी, दून आने वाली बसें फुल; ट्रेनें पैक
100 वाट से अधिक के बल्ब नहीं जल पाते थे
मुख्यमंत्री के निर्देश पर यहां प्रशासन की ओर से मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयास किए गए हैं, लेकिन सड़क और स्वास्थ्य और विद्युत जैसी बुनियादी सुविधाएं इस गांव तक नहीं पहुंची हैं। एसएसबी और उरेडा विभाग की ओर से पूर्व में सोलर लाइट की व्यवस्था की गई थी, लेकिन उससे 100 वाट से अधिक के बल्ब नहीं जल पाते थे।
300 किलोवाट क्षमता के 17 सोलर प्लांट स्थापित कर दिए हैं
अब प्रधानमंत्री जन मन योजना से यहां के आदिम परिवारों के घरों साढ़े आठ लाख रुपये की लागत से 300 किलोवाट क्षमता के 17 सोलर प्लांट स्थापित कर दिए हैं। ऊर्जा निगम के ईई विजय कुमार सकारिया ने बताया कि बुधवार को खिरद्वारा गांव में सोलर प्लांट स्थापित कर दिए गए हैं। इन प्लांटों की क्षमता अधिक होने से प्रत्येक परिवार को जरूरत के मुताबिक प्रकाश की सुविधा मिलेगी।
सोलर प्लांट लगने के बाद लोगों की जिंदगी में खुशहाली आएगी
जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि खिरद्वारी गांव को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं। यहां की महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों से जोड़कर उनका आर्थिक विकास किया जा रहा है।
ग्राम विकास विभाग की ओर से गांव में कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि पीएम जन मन योजना से सोलर प्लांट लगने के बाद लोगों की जिंदगी में खुशहाली आएगी।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Tourism: दीपावली मनाने भारी संख्या में ऋषिकेश पहुंचे सैलानी, सड़क पर जाम; होटल-कैंपों में बढ़ी रौनक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।