Move to Jagran APP

1300 करोड़ की सघन सेब खेती और पालीहाउस से बदलेगी उत्तराखंड की तकदीर और तस्वीर, PM मोदी ने की योजना की शुरुआत

PM Modi in Uttarakhand पिथौरागढ़ स्टेडियम में योजनाओं का रिमोट से लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में चार हजार करोड़ के विकास कार्य कराये जा रहे हैं। इन कार्यों से गांवों को बेहतर कनेक्टिवटी दी जायेगी लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा किये जायेंगे। इससे पहाड़ के गांव बहुत जल्द पूरी तरह आबाद हो जायेंगे।

By ramesh garkotiEdited By: Vinay SaxenaUpdated: Thu, 12 Oct 2023 05:01 PM (IST)
Hero Image
PM ने कहा उनकी सरकार पहाड़ का पानी और जवानी, पहाड़ के काम नहीं आने के कहावत को बदल देगी।
संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़। PM Modi in Uttarakhand: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पिथौरागढ़ में उत्तराखंड की चार हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ किया। सर्वाधिक धनराशि सघन सेब की खेती और पालीहाउस लगाने के लिए दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ करते हुए कहा कि उनकी सरकार पहाड़ का पानी और जवानी, पहाड़ के काम नहीं आने के कहावत को पूरी तरह बदल देगी।

पिथौरागढ़ स्टेडियम में योजनाओं का रिमोट से लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में चार हजार करोड़ के विकास कार्य कराये जा रहे हैं। इन कार्यों से गांवों को बेहतर कनेक्टिवटी दी जायेगी, लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा किये जायेंगे। इससे पहाड़ के गांव बहुत जल्द पूरी तरह आबाद हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि सेब उत्पादन में राज्य को अग्रणी बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। सघन सेब खेती के लिए 809 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गये हैं। बेमौसमी सब्जी उत्पादन के लिए राज्य में 21398 पालीहाउस बनाये जा रहे हैं, इस पर 304 करोड़ रूपये खर्च किये जायेंगे।

यह भी पढ़ें: PM Uttarakhand Visit: अल्मोड़ा की प्रसिद्ध बाल मिठाई का स्वाद चखेंगे पीएम मोदी, पढ़ें क्या है खास

इन कार्यों का हुआ शिलान्यास

1. एनएच 309 में बागेश्वर से कनालीछीना तक डबल लेन सड़क

2. पिथौरागढ़- घाट- टनकपुर रोड में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का ट्रीटमेंट कार्य

3. प्रदेश के 74 गांवों को जोड़ने के लिए 22 मोटर पुल और 10 पैदल पुल

4. एसडीआरएफ के लिये आपदा प्रबंधन उपकरण और अग्निशमन सेवाओं का विस्तार

5. देहरादून में स्टेट इमरजेंसी आपरेशन सेंटर का उच्चीकरण

6. नैनीताल बलियानाला में भूस्खलन रोकने को ट्रीटमेंट कार्य

7. प्रदेश के बीस माडल डिग्री कालेज में 15 हास्टल और कंप्यूटर लैब का निर्माण

8. अल्मोड़ा जनपद के सोमेश्वर में 100 बेड का चिकित्सालय

9. चंपावत में 50 बेड का अस्पताल

10.हल्द्वानी में एसट्रोटर्फ हाकी ग्राउंड

11. रूद्रपुर में विलोड्रोम स्टेडियम

यह भी पढ़ें: PM Modi in Uttarakhand: पीएम मोदी ने आदि कैलाश के किए दर्शन, पार्वती कुंड में की आरती; पहना ये खास वस्त्र

इन कार्यों का हुआ शुभारंभ

1. 76 रोड, 25 पुल और 15 ब्लाक आफीसर बिल्डिंग

2. कौसानी- बागेश्वर, धारी- डौब- गिरीछीना और नगला- किच्छा मोटर मार्ग का चौड़ीकरण

3. अल्मोड़ा- पनार, टनकपुर-घाट- पिथौरागढ़ मोटर मार्ग चौड़ीकरण

4. जल जीवन मिशन की 457 और तीन कस्बों की पेयजल योजनायें

5. प्रदेश के 39 ब्रिज और देहरादून में यूएसडीएमए भवन

6. पिथौरागढ़ थरकोट झील का शुभारंभ

7.पिथौरागढ़- चंपावत 123 केवी ट्रांसमिशन लाइन

8. प्रदेश में 21398 पालीहाउस निर्माण योजना

9. उत्तराखंड में सेब उत्पादन योजना का शुभारंभ

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।