नेपाल की ओर से भारत में फिर हुआ पथराव, धारचूला में काली नदी पर तटबंध निर्माण कर रहे मजदूरों में अफरातफरी
धारचूला में काली नदी के किनारे तटबंध निर्माण कार्य में लगे मजदूरों पर हुआ पथराव। सूचना पर नेपाल के ही सुरक्षा कर्मियों ने पथराव करने वालों को खदेड़ा। पूर्व में हुए पथराव मामले में केस दर्ज होने से विप्लव छात्र गुट ने किया भारत विरोधी प्रदर्शन।
By Jagran NewsEdited By: Mahen KhannaUpdated: Tue, 20 Dec 2022 04:20 AM (IST)
पिथौरागढ़, जागरण संवाददाता। नेपाल की ओर से मिले आश्वासन के बाद भी सोमवार को फिर विप्लव गुट की छात्र इकाई ने भारत की तरफ पथराव कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। इससे धारचूला में काली नदी के किनारे तटबंध निर्माण कार्य में लगे मजदूरों में अफरातफरी मच गई। सूचना पर नेपाल के ही सुरक्षा कर्मियों ने पथराव करने वालों को खदेड़ा।
तटबंध का निर्माण कर रहे मजदूरों पर पथराव
पखवाड़े भर पूर्व भी नेपाल की ओर से शरारती तत्वों ने भारत में तटबंध का निर्माण कर रहे मजदूरों पर पथराव किया था। इससे यहां कार्य कर रहा एक नेपाली मजदूर घायल हो गया था। इसके बाद भारत और नेपाल के अधिकारियों के बीच दो दौर की वार्ता हुई। इसमें नेपाल की ओर से भविष्य में पथराव जैसी घटना नहीं होने देने का भरोसा दिया गया था। वार्ता के बाद भारत और नेपाल ने काली नदी में अपने-अपने क्षेत्र में जमा मलबा हटाने का काम भी शुरू कर दिया था।
नेपाल के दार्चुला में भारत विरोधी प्रदर्शन
इधर, सोमवार को विप्लव गुट की छात्र इकाई ने नेपाल के दार्चुला में भारत विरोधी प्रदर्शन किया। पूर्व में पथराव करने वाले लोगों के विरुद्ध भारत में तटबंध का निर्माण कर रही कंपनी ने धारचूला कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसी के विरोध में नेपाली छात्र इकाई ने दार्चुला बाजार में भारत विरोधी नारे लगाते हुए जुलूस निकाला। जुलूस में शामिल आधा दर्जन लोगों ने धारचूला में तटबंध निर्माण कर रहे मजदूरों पर पथराव कर दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।