रविवार को भी धरने पर डटे रहे छात्र
संस पिथौरागढ़ एलएसएम पीजी कालेज में पुस्तकों और प्राध्यापकों की तैनाती की मांग को लेकर
By JagranEdited By: Updated: Sun, 07 Jul 2019 10:53 PM (IST)
संस ,पिथौरागढ़: एलएसएम पीजी कालेज में पुस्तकों और प्राध्यापकों की तैनाती की मांग को लेकर छात्रों का धरना जारी है। रविवार को भी छात्रों ने धरना देते हुए प्रदर्शन किया।
रविवार को छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश जोशी के नेतृत्व में छात्र- छात्राएं धरने पर बैठी। इस मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष राकेश जोशी ने कहा कि आंदोलन के 21 दिन बीतने के बाद भी कुमाऊं विश्व विद्यालय प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली है। जिसे उन्होंने पिथौरागढ़ कालेज के प्रति विश्वविद्यालय प्रशासन की उपेक्षा बताया । उन्होंने कहा कि जब तक कुविवि के कुलपति कालेज आकर यहां की स्थिति को देखते समस्या का समाधान नहीं करते हैं तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जिले के अन्य महाविद्यालयों के छात्रों ने भी आंदोलन का समर्थन किया है। सोमवार को बैठक कर आंदोलन के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।