शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षक होंगे सम्मानित
आगामी बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले प्रधानाचार्य व शिक्षकों को शिक्षा विभाग सम्मानित करेगा।
By JagranEdited By: Updated: Fri, 18 Feb 2022 10:34 PM (IST)
संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: आगामी बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक और शिक्षकों को शिक्षा विभाग सम्मानित करेगा। बोर्ड परीक्षा से पहले जिले के सभी विद्यालयों में अध्ययन में कमजोर बच्चों को सैंपल पेपर तथा माडल पेपर के जरिये बोर्ड परीक्षा की तैयारी भी कराई जाएगी।
शुक्रवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी जितेंद्र सक्सेना ने जीजीआइसी में जिले के समस्त प्रधानाचार्य और प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी ने कहा कि विद्यालय का परिवेश साफ सुथरा रखा जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए हर माह अभिभावकों के साथ बैठक की जाए। अभिभावकों की विद्यालय से अपेक्षा के साथ ही विद्यालय की अभिभावकों से अपेक्षा को समझना बेहद जरूरी है। विद्यालयों में पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों को बढ़ावा दिए जाने के निर्देश भी उन्होंने दिए। विद्यालयों में प्रयोगशाला उपकरण और अन्य सामग्री की खरीद के लिए 15 हजार रुपये की मांग का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश देते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी ने कहा कि युवाओं में बढ़ रही नशे की लत को देखते हुए हर विद्याल में एंटी ड्रग क्लब का गठन किया जाए। प्रत्येक विद्यालय एक स्लोगन तैयार करे। नियमित रूप से विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव समझाए जाए। बैठक में तमाम प्रधानाचार्य और प्रधानाध्यापक मौजूद रहे। पिथौरागढ़: डीडीहाट-नारायणनगर-अस्कोट मोटर मार्ग पर हुआ डामर एक वर्ष भी नहीं टिक पाया है। डामर उखड़ जाने से सड़क पहले से भी बदहाल स्थिति में पहुंच गई है। आवागमन में हो रही दिक्कतों से क्षेत्र के लोगों में गहरा आक्रोश है।
अस्कोट क्षेत्र के लोगों के लिए डीडीहाट तक आसान पहुंच के लिए बनाया गया मोटर मार्ग लंबे समय से खस्ताहाल था। सड़क की बदहाली से क्षेत्र में पनप रहे आक्रोश को देखते हुए एक वर्ष पूर्व ही सड़क पर डामरीकरण कराया गया था, लोगों को उम्मीद थी लंबे समय से हो रही परेशानी से उन्हें निजात मिल जाएगी, लेकिन एक वर्ष में ही सड़क पर हुआ डामर जगह-जगह से उखड़ गया है। डामर उखड़ जाने से बने गड्ढे वाहन चालकों के लिए मुसीबत खड़ी कर रहे हैं। आए दिन दुपहिया वाहन चालक सड़क पर चोटिल हो रहे हैं। एक वर्ष में ही डामर उखड़ जाने से क्षेत्र के लोगों में गहरा आक्रोश है। क्षेत्रवासियों ने अविलंब सड़क की हालत नहीं सुधारे जाने पर सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।