पिथौरागढ़ मेडिकल कालेज का कार्य प्रारंभ होने के आसार
मुख्यमंत्री की चिकित्सा क्षेत्र में की जाने वाली घोषणाओं में पिथौरागढ़ मेडिकल कालेज को 70 करोड़ की धनराशि दी जाएगी।
By JagranEdited By: Updated: Mon, 26 Jul 2021 10:36 PM (IST)
जासं, पिथौरागढ़: मुख्यमंत्री की चिकित्सा क्षेत्र में की जाने वाली घोषणाओं में पिथौरागढ़ मेडिकल कालेज क लिए 70 करोड़ की धनराशि दी जाएगी। धनराशि मिलते ही मेडिकल कालेज का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
पिथौरागढ़ मेडिकल नगर से लगभग आठ किमी दूर चंडाक मोस्टामानू में बनना है। मेडिकल कालेज के लिए 25 एकड़ भूमि चयनित है। मेडिकल कालेज के लिए 455 करोड़ की धनराशि स्वीकृत है। जिसमें नब्बे प्रतिशत धनराशि केंद्र सरकार और 10 प्रतिशत धनराशि राज्य सरकार को खर्च करनी है। मेडिकल कालेज के निर्माण के लिए एनपीसीसी को कार्यदायी संस्था बनाया गया है। अभी तक धनराशि नहीं मिलने के कारण अभी तक इसका कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। दूसरी तरफ शासन ने पिथौरागढ़ मेडिकल कालेज के लिए प्राचार्य की नियुक्ति कर दी है। डीपीआर रिपोर्ट भी तैयार हो चुकी है। इसके लिए वित्त्तीय अनुमति की आवश्यकता थी। केंद्र से मेडिकल कालेज के लिए 75 करोड़ की धनराशि जारी कर दिए थे। मेडिकल कालेज केंद्र पोषित योजना के तहत बनना है। मेडिकल कालेज को स्वीकृति बीते वर्ष मिली थी। इधर अब धनराशि मिलने के बाद मेडिकल कालेज निर्माण का मार्ग प्रशस्त होता नजर आ रहा है। निर्माण कार्य शुरू होने के आसार हैं। मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. अरविंद बरौनिया का कहना है कि मेडिकल कालेज निर्माण के लिए शासन से चयनित एजेंसी एनसीपीपी से कार्य के संबंध में चचर्र होती रहती है। जिसमें प्राथमिकता के आधार पर किए जाने वाले कार्यो को लेकर विचार विमर्श किया जाता है। मेडिकल कालेज के लिए धनराशि की स्वीकृति से अब मेडिकल कालेज का कार्य प्रारंभ होने के आसार हैं। ओपी अवस्थी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।