Move to Jagran APP

पिथौरागढ़ में आइटीबीपी की बस खाई में गिरी, दो की मौत; दो घायल

थल मुनस्यारी मार्ग पर मुनस्यारी से पिथौरागढ़ की ओर जा रहा आइटीबीपी का वाहन (मिनी बस) के गहरी खाई में गिरने से दो जवानों की मौत हो गई, जबकि दो जवान घायल हो गए।

By BhanuEdited By: Updated: Wed, 02 May 2018 09:56 PM (IST)
Hero Image
पिथौरागढ़ में आइटीबीपी की बस खाई में गिरी, दो की मौत; दो घायल

पिथौरागढ़, [जेएनएन]:  मुनस्यारी से पिथौरागढ़ आ रहा भारत तिब्बत सीमा पुलिस की बस थल-मुनस्यारी मार्ग पर वनिक के पास खाई में जा गिरी। दुर्घटना में आइटीबीपी के दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक सहित दो जवान घायल हैं। दोनों घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें सेना के हेलीकॉप्टर से देहरादून भेजा गया है। 

बुधवार की सुबह आइटीबीपी की बस मुनस्यारी से पिथौरागढ़ को आ रही थी। मुनस्यारी से लगभग 22 किमी दूर थल-मुनस्यारी मार्ग पर वनिक के पास बस अनियंत्रित होकर सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। बस में सवार दो जवानों त्रिभुवन सिंह देवली (52) पुत्र चंद्र सिंह देवली निवासी ग्राम बल्थी मुनस्यारी पिथौरागढ़ और दामा राम पुत्र मोहन राम (28) निवासी जोधपुर राजस्थान की मौके पर ही मौत हो गई।

इसके अलावा चालक नरेंद्र सिंह पुत्र रघुवीर सिंह (30) चालक निवासी झुंझनु राजस्थान और धनी चंद पुत्र लच्छी चंद, निवासी बरम, बंगापानी पिथौरागढ़ घायल हो गए। इस दौरान बस के साथ चल रही बोलेरो में बैठे आइटीबीपी के जवानों ने ग्रामीण की मदद से मृतकों व घायलों को खाई से निकाला। 

 यह भी पढ़ें: बरातियों से भरी मारुती वैन खाई में गिरी, चार लोग गंभीर घायल   

यह भी पढ़ें: पिथौरागढ़ में मैक्स वाहन खाई में गिरा, चालक की मौत

यह भी पढ़ें: भिड़ंत के बाद खाई में गिरे ट्रक और सूमो वाहन, एक की मौत; आठ घायल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।