Uttarakhand: कार्यक्रम में पहुंचे 2700 कलाकार, कायम किया विश्व रिकॉर्ड; प्रस्तुति देख मंत्रमुग्ध हुए PM Modi
Uttarakhand गुरुवार को प्रधानमंत्री की पिथौरागढ़ की जनसभा ऐतिहासिक रही। पीएम के कार्यक्रम में पिथौरागढ़ जिले को बड़ी उपलब्धि भी मिली है। इन कलाकारों द्वारा प्रधानमंत्री के स्वागत में एयरपोर्ट से लेकर सभा स्थल तक जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए। जिसमें कुमाऊं परिधानों में सजीं महिलाएं छलिया नृत्य तूरी राणा सिंघा ढाल तलवार की अद्भत नजारा देखने को मिला। कलाकारों की शानदार प्रस्तुति पर प्रधानमंत्री भी अभिभूत दिखे।
By vijay UpretiEdited By: Prince SharmaUpdated: Fri, 13 Oct 2023 04:00 AM (IST)
संवाद सूत्र, पिथौरागढ़। गुरुवार को प्रधानमंत्री की पिथौरागढ़ की जनसभा ऐतिहासिक रही। पीएम के कार्यक्रम में पिथौरागढ़ जिले को बड़ी उपलब्धि भी मिली है।
पीएम के कार्यक्रम में पिथौरागढ़ पहुंचे 2700 कलाकारों की प्रस्तुति ने वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन में अपना नाम दर्ज कर लिया है। उत्तराखंड की संस्कृति विभाग को इसका प्रमाण पत्र भी मिल चुका है।
गुरूवार को पिथौरागढ़ में पीएम के कार्यक्रम के लिए संस्कृति विभाग द्वारा उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों से 2700 कलाकारों को आमंत्रित किया गया था।