Uttarakhand Crime: पहचान छिपाकर युवती को वृंदावन ले भागा आसिफ, स्कूटी ने खोला पूरा मामला
Uttarakhand Crime News उत्तराखंड के चंपावत से एक युवती के लापता होने का मामला सामने आया है। युवती को उत्तर पश्चिम दिल्ली का एक आरोपी चोरी की स्कूटी से लेकर फरार हो गया था। आरोपी ने अपना नाम और पहचान छिपाकर युवती को प्रेमजाल में फंसाया और उसे लेकर उत्तर प्रदेश पहुंच गया। पुलिस ने दोनों को वृंदावन से बरामद किया है
चार सितंबर को गायब हो गई थी 21 वर्षीय युवती
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather: आज बागेश्वर में भारी से भारी बारिश का आरेंज अलर्ट, दून समेत सात जिलों में होगी तेज बरसात
सोमवार को पुलिस व एसओजी ने आरोपित आसिफ व युवती को वृंदावन से बरामद कर लिया। अभियुक्त के बैग से चोरी की स्कूटी की चाबी, ड्राइविंग लाइसेंस मिला।
डीएल के आधार पर अभियुक्त की पहचान आसिफ के रूप में हुई। अभियुक्त की निशानदेही पर चंपावत के खूना बोहरा के पास झाड़ी में स्कूटी बरामद कर ली गई। मंगलवार को युवती के बयान हुए। आरोपित को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।
मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही है। युवती के बयान के बाद धाराएं बढ़ाई गई हैं। इंटरनेट मीडिया पर नजर रखी जा रही है। अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। - अजय गणपति, एसपी, चंपावत