Move to Jagran APP

आजादी के 71 साल बाद मिली सड़क, जब बस आई तो उतारी आरती

आजादी के 71 साल बाद सड़क का सपना पूरा होने के बाद जब गांव में बस पहुंची तो ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। गांव की सबसे बुजुर्ग महिला ने बस की आरती उतारी और टीका लगाया।

By BhanuEdited By: Updated: Sat, 24 Feb 2018 09:50 AM (IST)
Hero Image
आजादी के 71 साल बाद मिली सड़क, जब बस आई तो उतारी आरती

पिथौरागढ़, [जेएनएन]: 71 साल से अपने गांव में सड़क की राह देख रहे गानुरा वासियों के लिए गुरुवार का दिन दोहरी खुशी लेकर आया। त्योहार सरीखे इस दिन में पहली बार गांव में पहुंची बस का स्वागत दुल्हन की तरह किया गया। गांव की सबसे बुजुर्ग महिला ने बस की आरती उतारी और टीका लगाया।  

यह नजारा पिथौरागढ़ जिले की तहसील गंगोलीहाट के गानुरा गांव का है। जहां आजादी के 71 साल बाद सड़क पहुंची। कच्ची सड़क पर जब पहली बार कुमाऊं मंडल विकास निगम (केमू) की बस पहुंची तो यह ग्रामीणों के लिए एक सपना साबित हुआ। 

गंगोलीहाट से पव्वाधार-चौरपाल से गानुरा के लिए लगभग 14 किमी सड़क का निर्माण किया गया। तहसील मुख्यालय से 26 किमी दूर स्थित गानुरा गांव पहली बार सड़क से जुड़े। सड़क से जुड़ने पर लोनिवि की सहायक अभियंता रीना नेगी गुरुवार को परीक्षण के लिए इस सड़क से बस लेकर पहुंची। गांव में बस के पहुंचते ही ग्रामीण खुशी से झूम उठे। 

गांव की सबसे बुजुर्ग महिला किड़ी देवी ने दीपक जलाकर बस की आरती उतारकर टीका लगाया। किड़ी देवी का कहना था कि उम्र निकल गई, अब जाकर गांव तक सड़क और बस पहुंचने का सपना साकार हुआ है। उनकी पीढ़ी ने तो जीवन भर पैदल चलकर अपने दिन गुजार दिए। अब लोग गांव छोड़ कर नहीं जाएंगे। 

दस किमी पैदल चलकर मिलते थे वाहन

तहसील मुख्यालय से मात्र 26 किमी की दूरी पर स्थित गानुरा गांव के ग्रामीणों को दस किमी की खड़ी चढ़ाई चढ़कर मड़कनाली पहुंच कर वाहन मिलते थे। जहां से तहसील मुख्यालय करीब होने से ग्रामीण पैदल ही आते-जाते थे। 

यह भी पढ़ें: गढ़वाल से कुमाऊं को सीधी सड़क बनाने का रास्ता साफ

यह भी पढ़ें: 37 साल बाद पता चला, सड़क को अनुमति की जरूरत नहीं

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।