Tungnath Temple: तुंगनाथ मंदिर के शीर्ष पर जल्द ही विराजमान होगी नई छतरी, अंतिम चरण में है निर्माण कार्य
Tungnath Temple पंचकेदारों में शामिल तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ मंदिर (Tungnath Temple) की जीर्ण-शीर्ण छतरी का जीर्णोद्धार कार्य बदरी-केदार मंदिर समिति (Badri-Kedar Temple Committee) ने विधि-विधान एवं पूजा-अर्चना के साथ शुरू कर दिया है। मंदिर समिति अध्यक्ष ने इस संबंध में दानदाताओं से संपर्क किया था। यह कार्य एक दानदाता के सहयोग से किया जा रहा है। छतरी लगाने को लेकर मंदिर के कलश को भी उतारा गया है।
By Jagran NewsEdited By: riya.pandeyUpdated: Mon, 18 Sep 2023 09:52 AM (IST)
संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: Tungnath Temple: पंचकेदारों में शामिल तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ मंदिर (Tungnath Temple) की जीर्ण-शीर्ण छतरी का जीर्णोद्धार कार्य बदरी-केदार मंदिर समिति (Badri-Kedar Temple Committee) ने विधि-विधान एवं पूजा-अर्चना के साथ शुरू कर दिया है। यह कार्य एक दानदाता के सहयोग से किया जा रहा है। छतरी लगाने को लेकर मंदिर के कलश को भी उतारा गया है।
तुंगनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य पर भी हो रहा विचार
बदरी-केदार मंदिर समिति (BKTC) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि तुंगनाथ मंदिर (Tungnath Temple) के जीर्णोद्धार कार्य पर भी विचार हो रहा है। इस संबंध में आर्कियोलाजिकल सर्वे आफ इंडिया (ASI) तथा जियोलाजिकल सर्वे आफ इंडिया (GSI) को पत्र लिखा गया है, ताकि विशेषज्ञों की राय के अनुसार, मंदिर जीर्णोद्धार का कार्य किया जा सके।
विगत कई वर्षों से तुंगनाथ मंदिर (Tungnath Temple) के शिखर पर स्थित छतरी के जीर्णोद्धार की मांग कर रही थी, लेकिन इस संबंध में कार्य नहीं हो पाया था।
अंतिम चरण में है छतरी निर्माण का कार्य
मंदिर समिति अध्यक्ष ने इस संबंध में दानदाताओं से संपर्क किया था। इसी का नतीजा है कि मंदिर की शीर्ष छतरी का जीर्णोद्धार कार्य शुरू हो गया। छतरी निर्माण तथा नक्काशी कर रहे कारीगरों द्वारा पहले की तरह देवदार की लकड़ी से नई छतरी का निर्माण किया जा रहा है। इस तरह अब छतरी निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है।
Truck Accident: दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर दर्दनाक हादसा, सड़क किनारे खड़े वाहन से ट्रक की टक्कर; चालक की मौत
जल्द ही मंदिर के शीर्ष पर विराजमान होगी नई छतरी
नई छतरी को अतिशीघ्र मंदिर के शीर्ष पर विराजमान किया जाएगा। इसके लिए मंदिर के शीर्ष कलश को भी मुहूर्त निकाल कर रविवार को उतारा गया है। इसी तरह विश्वनाथ मंदिर (Vishwanath Temple) गुप्तकाशी की मंदिर की छतरी का नवनिर्माण प्रस्तावित है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।