बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के विशेष कार्याधिकारी अनसुइया सिंह नेगी का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के विशेष कार्याधिकारी अनुसूइया सिंह नेगी का निधन हो गया है। वह 55 वर्ष के थे। वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे। मंदिर समिति के केदारनाथ तथा उखीमठ कार्यालय सहित सभी विश्राम गृहों में शोक सभा आयोजित कर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गयी। बीकेटीसी सदस्य श्रीनिवास पोस्ती ने नेगी के निधन पर शोक जताया।
By Jagran NewsEdited By: riya.pandeyUpdated: Sat, 22 Jul 2023 05:13 PM (IST)
जागरण टीम, रुद्रप्रयाग: श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के विशेष कार्याधिकारी अनुसूइया सिंह नेगी का निधन हो गया है। वह 55 वर्ष के थे। वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे।
बीकेटीसी के विशेष कार्याधिकारी अनुसूइया का निधन
मंदिर समिति के केदारनाथ तथा उखीमठ कार्यालय सहित सभी विश्राम गृहों में शोक सभा आयोजित कर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गयी। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति सदस्य श्रीनिवास पोस्ती ने नेगी के निधन पर शोक जताया है।
पूर्णानंद घाट ऋषिकेश पर किया गया अंतिम संस्कार
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि विशेष कार्याधिकारी जनसंपर्क अनुसूइया सिंह नेगी का अचानक निधन हो गया। वह मंदिर समिति के जोशीमठ कार्यालय में कार्यरत थे तथा लोक सूचना अधिकारी का भी कार्य दायित्व संभाल रहे थे। परिजनों की उपस्थिति में पूर्णानंद घाट ऋषिकेश में उनका अंतिम संस्कार किया गया।नेगी के निधन पर केदारनाथ धाम में शोक सभा आयोजित
श्री केदारनाथ धाम में आयोजित शोक सभा में मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह, कार्याधिकारी आरसी तिवारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डीएस भुजवान प्रबंधक प्रदीप सेमवाल, पुजारी शिव लिंग, धर्माधिकारी औंकार शुक्ला, वरिष्ठ सहायक विपिन तिवारी,वैद्य लोकेंद्र रिवाड़ी, मनोज शुक्ला, सुदीप नेगी आदि मौजूद रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।