Move to Jagran APP

आचार्य बालकृष्ण का केदारनाथ में नौ दिवसीय देवी पूजन संपन्न

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग : पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण का केदारनाथ धाम स्थित ध्यान ग

By JagranEdited By: Updated: Wed, 09 Oct 2019 06:34 AM (IST)
आचार्य बालकृष्ण का केदारनाथ में नौ दिवसीय देवी पूजन संपन्न

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग : पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण का केदारनाथ धाम स्थित ध्यान गुफा में नौ दिवसीय यज्ञ-हवन सोमवार को पूर्ण आहूति के साथ संपन्न हो गया। इस दौरान उन्होंने देवी मां से विश्व कल्याण व शांति की कामना की। आचार्य बालकृष्ण ने नवरात्रों में प्रत्येक दिन केदारनाथ मंदिर जाकर पूजा-अर्चना कर बाबा केदार का आशीर्वाद लिया। साथ ही सायंकालीन आरती में भी शामिल हुए। हवन केदारनाथ से 100 मीटर ऊपर पहाड़ी पर बनी गुफा के पास किया गया।

पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण का नवरात्र शुरू होने के साथ ही ध्यान गुफा में यज्ञ-हवन शुरू हो गया था। उन्होंने नवरात्रों के नौ दिन देवी मां की आराधना की। यज्ञ में आहुतियां डाली। प्रत्येक दिन यज्ञ के दौरान बाबा केदार की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। सोमवार को भी प्रत्येक दिन की तरह आचार्य बालकृष्ण ने अपनी नियमित दिनचर्या के तहत प्रात: सात बजे भगवान केदारनाथ के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। उन्होंने बाबा केदार का रुद्राभिषेक कर मंदिर की परिक्रमा की। इसके उपरांत वह ध्यान गुफा पहुंचे। जहां पर उन्होंने कुछ देर योग साधना की। इसके बाद मां गायत्री, पंचनाम देवता और बाबा केदार के आह्वान के साथ गायत्री यज्ञ जप साधना की। वेद मंत्रों के साथ यज्ञ हवनकुंड में आहुतियां दी गई। आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि यज्ञ विश्व शांति व कल्याण के लिए किया गया। मंदिर समिति के कार्याधिकारी एमपी जमलोकी ने बताया कि आचार्य बालकृष्ण का नौ दिवसीय देवी पूजन समाप्त हो गया है। इस दौरान वह प्रत्येक दिन केदारनाथ मंदिर में दर्शन करने के साथ ही सायंकालीन पूजा में भी शामिल हुए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।