Move to Jagran APP

Gaurikund Accident: गौरीकुंड हादसे में लापता 20 लोगों में से एक का शव मिला,खोजबीन में जुटी SDRF और NDRF की टीम

Gaurikund Accident गौरीकुंड हादसे में लापता हुए 20 लोगों में से सातवें दिन एक का शव बरामद करने में पुलिस को सफलता हासिल की है। सर्च रेस्क्यू एवं खोजबीन अभियान के दौरान 20 लोगों में से लापता चल रहे एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है जिसकी शिनाख्त वीर बहादुर के रुप में हुई है। मृतक की पहचान उसकी जेब में मिले आधार कार्ड से की गई है।

By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Thu, 10 Aug 2023 11:38 AM (IST)
Hero Image
गौरीकुंड हादसे में लापता 20 लोगों में से एक का शव मिला
रुद्रप्रयाग, जागरण संवाददाता। रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड में हुए हादसे में लापता लोगों की तलाश लगातार जारी है। करीब एक हफ्ते से जारी रेस्क्यू ऑपरेशन में गुरुवार को सफलता मिली है। 20 लापता लोगों में से एक व्यक्ति का शव आज बरामद कर लिया गया है। हालांकि अभी भी 19 लोगों की कोई जानकारी नहीं है।

गौरीकुंड हादसे में लापता हुए 20 लोगों में से सातवें दिन एक का शव बरामद करने में पुलिस को सफलता हासिल की है। सर्च रेस्क्यू एवं खोजबीन अभियान के दौरान 20 लोगों में से लापता चल रहे एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है, जिसकी शिनाख्त वीर बहादुर है। मृतक की पहचान उसकी जेब में मिले आधार कार्ड से की गई है। पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।

सातवें दिन भी जारी है 19 लोगों की तलाश

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि विगत दिनों गौरीकुंड डाटपुलिया के समीप भारी भूस्खलन के कारण लापता हुए 19 लोगों का आज सावतें दिन भी लगातार घटना स्थल खोजबीन अभियान जारी है। खोजबीन में डीडीआरएफ,एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, वाईएमएफ, पुलिस, प्रशासन की टीम शामिल हैं।

पुलिस थाना चौकियों एवं फायर सर्विस द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में सर्च रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।

तीन अगस्त को हुआ था हादसा

रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राजमार्ग पर गौरीकुंड डाटपुल के पास तीन अगस्त की रात्रि लगभग 11.30 बजे बारिश के बीच हुए भारी भूस्खलन से तीन दुकानें बह गई थी। इस हादसे में 23 लोग लापता हुए थे, जिसमें से अब तक 4 के शव बरामद कर लिए गए हैं। बाकी 19 लोगों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। इनकी तलाश में टीम में जुटी हुई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।