Chardham Yatra 2024 PHOTOS: कपाट खुलते ही उमड़ा जनसैलाब, भक्तों के जोश के आगे बौनी हुई कठिनाइयां… चारों धाम की अद्भुत तस्वीरें
Char Dham Yatra 2024 10 मई को अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर पूरे विधि-विधान के साथ विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री यमुनोत्री समेत केदारनाथ धाम का कपाट खोला गया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को बधाई दी और देश एवं प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
डिजिटल डेस्क, रुद्रप्रयाग। Char Dham Yatra 2024: चारधाम यात्रा का आगाज हो चुका है। 10 मई को अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर पूरे विधि-विधान के साथ विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री, यमुनोत्री समेत केदारनाथ धाम का कपाट खोला गया।
धामों के कपाट खुलने के साथ ही यहां भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा और रोजाना हजारों की संख्या में लोग दर्शन को पहुंच रहे हैं।
केदार बाबा के प्रति भक्तों की आस्था का सैलाब उमड़ चुका है। बाबा की यात्रा में तमाम परेशानियां भी भक्तों की भक्ति के आगे बौनी साबित हो रही है।
धाम में लगातार बारिश होने से ठंड बढ़ रही है, बावजूद भक्तों के जोश में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आई है।
कठिन पैदल यात्रा से पहुंच रहे बाबा भोले के दर
गौरीकुंड से केदारनाथ धाम तक की 16 किमी पैदल कठिन यात्रा तय कर भक्त अपने भोले बाबा के पास दर्शनों को पहुंच रहे हैं। केदारधाम पहुंच रहे भक्तों का केदार बाबा के प्रति श्रृद्धा देखने लायक है। कोई बीते एक दशक से लगातार बाबा के दर्शनों को पहुंच रहा है तो कोई दो दशक से।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी कपाट खुलने के अवसर पर विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को बधाई दी और देश एवं प्रदेश की खुशहाली की कामना की। कहा कि इस बार चारधाम यात्रा नया कीर्तिमान बनायेगी। प्रदेश सरकार तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु प्रतिबद्ध है। इस दौरान सात हजार से अधिक श्रद्धालु कपाट खुलने के साक्षी बनें।
केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने की पूर्व संख्या पर मंदिर को बदरी केदार मंदिर समिति द्वारा भव्य रूप से सजाया गया है। मंदिर को 20 क्विंटल से अधिक फूलों से सजाया गया था। साथ ही कपाट खुलते समय तीर्थयात्रियों पर आकाश से हेलीकाप्टर द्वारा फूलवर्षा हुई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।