Move to Jagran APP

केदारनाथ यात्रा पर भी कोरोना का साया, सितंबर से पटरी में आने की उम्मीद

कोरोना महामारी के चलते इस बार केदारनाथ यात्रा तैयारियों में ठहराव आ गया है। होटल लॉज की बुकिंग कैंसिल हो चुकी है। व्यापारियों को सितंबर माह से यात्रा के पटरी पर आने की उम्मीद है।

By Bhanu Prakash SharmaEdited By: Updated: Tue, 28 Apr 2020 11:09 AM (IST)
Hero Image
केदारनाथ यात्रा पर भी कोरोना का साया, सितंबर से पटरी में आने की उम्मीद
रुद्रप्रयाग, जेएनएन। कोरोना महामारी के चलते इस बार केदारनाथ यात्रा तैयारियों में ठहराव आ गया है। होटल, लॉज की बुकिंग कैंसिल हो चुकी है। केदारनाथ यात्र से जुड़ा छोटे से लेकर बड़ा व्यापारी वर्तमान परिस्थितियों से बुरी तरह प्रभावित हुआ है। 

रुद्रप्रयाग जिले के पचास फीसदी व्यापारी केदारनाथ यात्रा पर ही निर्भर हैं। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि यात्रा के दूसरे चरण सितंबर महीने से कोरोना संकट समाप्त होने के बाद केदारनाथ यात्रा पटरी पर दौड़ेगी और यात्री बड़ी संख्या में केदार बाबा के दर्शनों को पहुंचेंगे।

आगामी 29 अप्रैल से केदारनाथ यात्र शुरू हो रही है। केदार बाबा के कपाट आने वाले छह महीनों के लिए खुल जाएंगे, लेकिन फिलहाल यात्रियों के दर्शन की अनुमति प्रशासन नहीं दे रहा है। जिससे केदारनाथ समेत यात्रा पड़ाव में भी सन्नाटा पसरा रहेगा। मई महीने में भी स्थिति सामान्य होने की उम्मीद कम ही है। 

जून में बारिश का मौसम शुरू हो जाता है। ऐसे में यात्रा के प्रथम चरण में यात्रा के न चलने की पूरी संभावना है। होटल व्यवसायी, ट्रांसपोर्टर की जो एडवांस बुकिंग हुई थी, वह कैंसिल हो गई हैं। गत वर्ष की बात करें तो अप्रैल महीने में होटल लॉज की बुकिंग जून तक फुल हो चुकी थी। इस बार जो बुकिंग हुई भी थी वह कैंसिल हो चुकी हैं। 

पिछली 22 मार्च से जनता कर्फ्यू के बाद से मंदिर समिति में पूजाओं से संबंधित जानकारियां, होटलों में बुकिंग ही निरस्त होने शुरू हो गई थी। जनपद में 500 से अधिक छोटे व बड़े होटल हैं। केदारघाटी में यात्रा के दौरान पचास हजार से अधिक छोटे-बड़े व्यापारी यात्रा से जुड़े रहते हैं। जो छोटे व्यापारी हैं वे तो छह महीने की यात्रा में ही साल भर की रोजी-रोटी कमाते हैं। 

होटल एसोसिएशन के प्रदीप थपलियाल कहते हैं कि इस बार मार्च के शुरूआत में पचास फीसदी एडवांस बुकिंग हुई थी जो कैंसिल हो गई है। टैक्सी यूनियन के सचिव अजीत राणा कहते हैं कि यात्रा सीजन में वाहन स्वामियों को अच्छी कमाई की उम्मीद रहती थी, लेकिन इस बार उम्मीदें पूरी तरह टूट चुकी हैं। 

गढ़वाल मंडल विकास निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पीएल कवि बताते हैं कि बुकिंग अप्रैल महीने में ही शुरू होती हैं, लेकिन कोरोना महामारी के बाद बुकिंग पर पूरी तरह रोक लग गई है। केदारनाथ मंदिर में होने वाली पूजा की बुकिंग भी नहीं हो रही हैं। 

यह भी पढ़ें: Gangotri Yatra 2020: कपाट खुलने के साथ ही धाम में प्रधानमंत्री मोदी के नाम से हुई पहली पूजा

मंदिर समिति के निवर्तमान कार्याधिकारी एमपी जमलोकी ने बताया कि पूजा के लिए बुकिंग आनी शुरू हुई थी, लेकिन कोरोना महामारी में लॉकडाउन के बाद कोई भी जानकारी भक्तों द्वारा नहीं ली जा रही है। वहीं, रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल के अनुसार, केदारनाथ में मूलभूत सुविधाएं बहाल कर दी गई हैं। शासन के दिशा-निर्देश के अनुसार ही केदारनाथ यात्री के संचालन को लेकर कार्रवाई की जाएगी, उसके हिसाब से ही निर्णय होंगे।

यह भी पढ़ें: Gangotri and Yamunotri yatra 2020  लॉकडाउन के बीच विधि विधान के साथ खोले गए गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।