Move to Jagran APP

पुनर्निर्माण कार्य जांचने पांचवीं बार केदारनाथ पहुंचे सीएस

मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने पांचवीं बार केदारनाथ पहुंचकर वहां प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया।

By BhanuEdited By: Updated: Wed, 28 Mar 2018 08:35 PM (IST)
Hero Image
पुनर्निर्माण कार्य जांचने पांचवीं बार केदारनाथ पहुंचे सीएस

रुद्रप्रयाग, [जेएनएन]: जैसे-जैसे चारधाम यात्रा शुरू होने का समय करीब आ रहा है, सरकार एवं प्रशासन ने व्यवस्थाएं जुटाने के लिए कवायद तेज कर दी है। स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धाम में पुनर्निर्माण कार्यों पर नजर रखे हुए हैं। इसी क्रम में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने पांचवीं बार केदारनाथ पहुंचकर वहां प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने निर्माणदायी एजेंसियों को निर्देश दिए कि यात्रा शुरू होने से पूर्व केदारपुरी में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएं।

मुख्य सचिव हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचे और वहां चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने निम (नेहरू पर्वतारोहण संस्थान) को निर्देश दिए कि सरस्वती नदी के घाट पर खराब मौसम के चलते रुके निर्माण कार्य को तुरंत शुरू किया जाए। साथ ही लोनिवि से कहा कि एमआइ-26 हेलीपैड से सरस्वती घाट तक का रास्ते का निर्माण जल्द पूर्ण किया जाए। 

इसके अलावा सरस्वती नदी घाट पर निर्मित चबूतरे के चारों ओर का मलबा हटाकर वहां सौंदर्यीकरण कार्य किया जाए। मुख्य सचिव ने ऊर्जा निगम को भी मंदिर के समीप लगे विद्युत पोल एक सप्ताह के भीतर हटाने को कहा। 

इस मौके पर आयुक्त गढ़वाल दिलीप जावलकर, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल, उप जिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

यह भी दिए निर्देश

-केदारनाथ मंदिर गेट से सर्किल प्वाइंट तक बन रहे पैदल मार्ग के दोनों ओर लगे सुरक्षा दीवार। 

-मंदिर से घाट तक पैदल मार्ग, चबूतरों व भवनों को किया जाए प्रकाशमान।

-मंदिर के बायीं ओर सौ मीटर की दूरी पर स्थित गुफा को शौचालय, बिजली व पानी की सुविधा से जोड़े जिंदल ग्रुप।

-मंदिर के सामने स्थित चबूतरे पर पत्थर लगाकर उसका सौंदर्यीकरण करे एएसआइ।

-गर्मियों के दौरान केदारनाथ क्षेत्र में भेड़-बकरी चुगान पर पूर्ण पाबंदी लगाए वन विभाग।

15 अप्रैल तक दुरुस्त हो गौरीकुंड हाईवे

गढ़वाल आयुक्त दिलीप जावलकर ने केदारपुरी में बिछाने के लिए सोनप्रयाग में तराशी जा रही पठालों (पहाड़ी पत्थर) का निरीक्षण किया और लोनिवि को निर्देश दिए कि यात्रा शुरू होने से पूर्व कार्य को पूर्ण कर लिया जाए। जरूरी हो तो इसके लिए मशीनों की संख्या बढ़ाई जाए। 

उन्होंने 15 अप्रैल तक गौरीकुंड हाइवे को दुरुस्त करने और सोनप्रयाग में बन रही पार्किंग को एक सप्ताह में समतल करने की भी हिदायत दी। इससे पूर्व गढ़वाल आयुक्त ने विजयनगर में निर्माणाधीन पैदल झूला पुल के बारे में जानकारी ली। कहा कि जल्द से जल्द पुल का निर्माण किया जाए, ताकि लोगों को मुश्किलें आसान हों। इस मौके पर डीएम मंगेश घिल्डियाल, उप जिलाधिकारी देवानंद समेत विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: बदरीनाथ और गंगोत्री से शुरू हुई गंगा समग्र यात्रा

यह भी पढ़ें: देवभूमि के फूलों से महकेंगे चारों धाम, सरकार बना रही योजना

यह भी पढ़ें: 18 अप्रैल को दोपहर 12.15 पर खुलेंगे यमुनोत्री मंदिर के कपाट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।