Move to Jagran APP

डीडीओ ने खंड विकास अधिकारियों की ली बैठक, 30 सितंबर तक अमृत सरोवरों का कार्य पूरा करने के दिए निर्देश

ग्राम्य विकास विभाग की ओर से संचालित योजनाएं विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक में डीडीओ ने खंड विकास अधिकारियों को अमृत सरोवरों का कार्य 30 सितंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही मनरेगा के तहत आधार शिडिंग जिओ टैगिंग पीएम आवास योजना जीआरएस एवं एमआईएस के कार्य समयबद्धता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। जिला विकास अधिकारी अनिता पंवार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।

By Brijesh bhattEdited By: riya.pandeyUpdated: Sat, 09 Sep 2023 03:47 PM (IST)
Hero Image
डीडीओ ने 30 सितंबर तक अमृत सरोवरों का कार्य पूरा करने के दिए निर्देश
संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: ग्राम्य विकास विभाग की ओर से संचालित योजनाएं विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक में डीडीओ ने खंड विकास अधिकारियों को अमृत सरोवरों का कार्य 30 सितंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही मनरेगा के तहत आधार शिडिंग, जिओ टैगिंग, पीएम आवास योजना, जीआरएस एवं एमआईएस के कार्य समयबद्धता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए।

जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक

विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक जिला विकास अधिकारी अनिता पंवार की अध्यक्षता में हुई। अमृत सरोवरों की समीक्षा में बीडीओ अगस्त्यमुनि ने बताया कि 18 अमृत सरोवरों के सापेक्ष 11 अमृत सरोवरों पर कार्य पूर्ण हो गया है जबकि 6 अमृत सरोवर का कार्य गतिमान है। बीडीओ जखोली ने बताया कि 28 अमृत सरोवरों के सापेक्ष 8 अमृत सरोवरों पर कार्य पूर्ण किया जा चुका है। 16 अमृत सरोवर का कार्य गतिमान है।

इसे भी पढ़ें...

केवल दो अमृत सरोवरों का कार्य पूर्ण

बीडीओ ऊखीमठ ने बताया कि 10 अमृत सरोवरों के सापेक्ष दो पर कार्य पूर्ण किया जा चुका है, जबकि 4 सरोवरों पर कार्य गतिमान है। डीडीओ ने अमृत सरोवरों के कार्यों को 30 सितंब तक हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सोशल आडिट की समीक्षा करते हुए कहा कि बीडीओ स्तर पर जो भी सोशल आडिट के मामले लंबित हैं, उन्हें 30 सितंबर तक लंबित प्रकरणों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें- विभागीय कार्यों में लापरवाही से नाराज हुईं महापौर, NH अधिकारियों को विधिक कार्रवाई की दी चेतावनी

उन्होंने मनरेगा के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा में आधार शिडिंग, जिओ टैगिंग, एनआरएम वक्र्स, प्रधानमंत्री आवास योजना, जीआरएस एवं एमआईएस के जो भी कार्य किए जा रहे हैं, उन कार्यों को सभी डाटा एंट्री आपरेटर गंभीरता व समयबद्धता के साथ करना सुनिश्चित करें। इन कार्यों में कोई शिथिलता एवं लापरवाही न बरती जाए।

समयबद्धता व गुणवत्ता के साथ पूर्ण होना हो सुनिश्चित

मनरेगा एवं अमृत सरोवर के तहत हो रहे कार्यों को समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें। बैठक में खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट, जखोली दिनेश मैठाणी सहित सभी विकास खंडों के डाटा एंट्री आपरेटर व संबंधित अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।