पर्यटन से जुड़ेंगे स्थानीय उत्पाद, मिलेगी विदेशों में भी पहचान
रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने स्थानीय उत्पादों को पर्यटन से जोड़कर काश्तकारों की आर्थिकी को मजबूत करने की दिशा में अभिनव प्रयोग किया है।
रुद्रप्रयाग, [जेएनएन]: केदारनाथ यात्रा के विभिन्न पड़ावों पर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन की ओर क्रेता-विक्रेता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय उत्पादों को पर्यटन से जोड़कर काश्तकारों की आर्थिकी को मजबूत करने पर जोर दिया गया। इस दौरान स्वयं सहायता समूहों ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया।
क्रीड़ा मैदान अगस्त्यमुनि में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल के प्रयास से कृषि विभाग आत्मा परियोजना, उद्यान, पर्यटन तथा एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना सहयोग से क्रेता-विक्रेता सम्मेलन का आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी डीआर जोशी ने बताया कि स्थानीय उत्पादों को पर्यटन से जोड़कर काश्तकारों की आर्थिकी को मजबूत करने की दिशा में जिला प्रशासन की ओर से अभिनव प्रयोग किया गया है। जिससे देश विदेश से आने वाले पर्यटकों के कारण स्थानीय उत्पादों को विशिष्ट पहचान मिल सकेगी। इससे स्थानीय उत्पादों का प्रचार-प्रसार होगा तथा भविष्य में इसके दूरगामी परिणाम मिलेंगे।
यह अभिनव प्रयोग से गांवों से हो रहे पलायन पर हद तक रोक लगेगी। कार्यक्रम को मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी योगेन्द्र चौधरी, आजीविका परियोजना के नोडल अधिकारी डॉ केके मिश्रा, जिला पर्यटन अधिकारी पीके गौतम, प्रगतिशील किसान महावीर राणा, पूर्व शिक्षक नरेन्द्र रौथाण प्रगतिशील किसान मुरली चैधरी, क्षेपंस माधुरी नेगी सहित विभिन्न स्वयं सहायता समूहों के सदस्य व होटल व्यवसायी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: हो जाइए तैयार, इस राज्य में बरसेंगी झमाझम सरकारी नौकरि
यह भी पढ़ें: इस क्षेत्र में जल्द खोला जाएगा सैनिक स्कूल, जानिए
यह भी पढ़ें: कैंट स्कूल में भी प्री-प्राइमरी की पढ़ाई, स्मार्ट क्लास भी होगी शुरू