Move to Jagran APP

Uttarakhand: केदारनाथ में हुई सीजन की पहली बर्फबारी, VIDEO में देखें खूबसूरत नजारा; झूमे श्रद्धालु

Uttarakhand उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है। बर्फबारी के साथ ही ठंड़क ने दस्तक दे दी है। नवरात्र के पहले दिन केदारनाथ धाम में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। विगत 25 अप्रैल को कपाट खुलने के साथ ही केदारनाथ धाम में भक्तों का तांता लगा हुआ था। आज नवरात्र के पहले दिन केदारनाथ धाम में बर्फ के फाहे पड़े हैं।

By Swati SinghEdited By: Swati SinghUpdated: Sun, 15 Oct 2023 02:49 PM (IST)
Hero Image
केदारनाथ धाम में हुई सीजन की पहली बर्फबारी
डिजिटल डेस्क, रुद्रप्रयाग: Kedarnath Dham snowfall... केदारनाथ धाम में भक्तों का तांता लगा है। भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने जो पहुंच रहा है उसे अब बर्फबारी भी देखने को मिलेगी। आज यानी की 15 अक्टूबर को इस सीजन की पहली बर्फबारी केदारनाथ में हुई है।

विगत 25 अप्रैल को कपाट खुलने के साथ ही केदारनाथ धाम में भक्तों का तांता लगा हुआ था। आज नवरात्र के पहले दिन केदारनाथ धाम में बर्फ के फाहे पड़े हैं। मौसम पिछले कई दिनों से यहां खराब हो रहा था और आज से बर्फबारी भी शुरू हो गई है।

सीजन की पहली बर्फबारी

रविवार को बाबा केदार के धाम में बर्फबारी हुई और इसकी वीडियो भी सामने आई। बर्फबारी के बीच श्रद्धालु यहां बाबा केदार के जर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। बर्फबारी से मौसम और ठंडा हो गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।