Move to Jagran APP

Rudraprayag: हेली टिकट के नाम पर फर्जीवाड़ा जारी, यात्री नहीं हो रहे सचेत; बिना दर्शन के बैरंग से पड़ रहा लौटना

Heli Ticket Fraud केदारनाथ धाम में हेली सेवाओं का क्रेज काफी अधिक बढ़ गया है। प्रत्येक वर्ष लगभग डेढ़ लाख यात्री हेली से बाबा के दर्शन को पहुंच रहे हैं। वहीं हेली सेवाओं का क्रेज बढ़ने के साथ ही टिकटों की कालाबाजारी व फर्जीवाड़ा भी बड़े पैमाने पर सामने आ रहे है। फर्जी तरीके से आनलाइन टिकट बुकिंग कर यात्रियों को झांसा देकर...

By Brijesh bhattEdited By: riya.pandeyUpdated: Fri, 03 Nov 2023 06:30 PM (IST)
Hero Image
Rudraprayag: हेली टिकट के नाम पर फर्जीवाड़ा
संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग। Heli Ticket Fraud: हेली टिकट के नाम पर फर्जीवाड़ा लगातार जारी है। बड़ी संख्या में केदार बाबा के दर्शन को आने वाले तीर्थयात्री इसके शिकार हो रहे हैं। और मोटी रकम गवाने के बाद भी बिना केदार बाबा के दर्शन के ही वापस लौट रहे हैं। शुक्रवार को भी चंडीगढ़ से आए तीन यात्रियों के जांच पर फर्जी टिकट निकले, जिससे उन्हें भी बैरंग की लौटना पड़ा।

केदारनाथ धाम में हेली सेवाओं का क्रेज काफी अधिक बढ़ गया है। प्रत्येक वर्ष लगभग डेढ़ लाख यात्री हेली से बाबा के दर्शन को पहुंच रहे हैं। वहीं हेली सेवाओं का क्रेज बढ़ने के साथ ही टिकटों की कालाबाजारी व फर्जीवाड़ा भी बड़े पैमाने पर सामने आ रहे है। प्रत्येक दिन बड़ी संख्या में टिकटों का फर्जीवाड़ा हो रहा है। फर्जी तरीके से आनलाइन टिकट बुकिंग कर यात्रियों को झांसा देकर कीमत से कई अधिक दाम वसूले जा रहे हैं। जिसका खामियाजा भोले भाले यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है।

टिकट बुक करने वाला नहीं उठा रहा फोन

शुक्रवार को चंडीगढ़ से आए शिवम ने बताया कि उन्होंने आनलाइन तीन टिकट बुक कराए थे, जिनके द्वारा दो किस्तों में पैंसा जमा कराए गए, लेकिन जब सुबह हेली कंपनी हिमालयन के हेलीपैड पर गए तो पता चला कि यह फर्जी टिकट है। बताया कि उन्होंने कुल 16500 रूपए जमा किए थे। अब टिकट बुक करने वाला फोन भी नहीं उठा रहा है। बताया कि इस संबंध मे अभी तक पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।

फर्जी टिकट की सूचना जारी के बावजूद फर्जीवाड़ा का शिकार

वहीं सबसे अधिक पवन हंस व हिमालयन हेली कंपनियों के नाम से फर्जी टिकट आ रहे हैं, इससे कंपनियां भी काफी परेशान है। उनके द्वारा लगातार फर्जी टिकट को लेकर अपनी बेबसाइट पर भी यात्रियों को सचेत किया जा रहा है, हेलीपैड पर सूचनापट पर फर्जी टिकट को लेकर जानकारी दी जा रही है लेकिन इसके बावजूद यात्री फर्जीवाड़ा के जाल में फंस रहे हैं।

यह भी पढ़ें - Uttarakhand: केदारनाथ यात्रा के लिए हेली टिकट के नाम पर 48 हजार ठगने वाला गिरफ्तार, एनआरआई को बनाया था शिकार

फर्जी टिकट में न फंसने को लेकर सूचना जारी

हिमालयन हेली कंपनी के अधिकारी आरएस यादव ने बताया कि कंपनी यात्री को किसी भी तरह के फर्जी टिकट में न फंसने को ले सूचना जारी कर रही है। आफिस में भी इसको लेकर यात्रियों को नोटिस बोर्ड पर सूचना लगाई गई है, बावजूद प्रत्येक दिन बीस से तीस यात्रियों के टिकट फर्जी निकल रहे हैं।

हेलीपैड पर भी फर्जी टिकट को लेकर नोटिस चस्पा किया गया है। बावजूद इसके हर रोज 20 से 30 मामले फर्जी टिकट के सामने आ रहे हैं। उन्होंने अपील की है कि केदारनाथ धाम के लिए हेली टिकट की बुकिंग आइआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.heliyatra.irctc.co.in पर ही करें।

यह भी पढ़ें - Rudraprayag: ऑनलाइन हेली टिकट के नाम पर 92880 की ठगी, आरोपी की तलाश जारी, गुप्तकाशी थाने में मामला हुआ दर्ज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।