केदारनाथ में लड़की ने दुकानदार से मांगी वोडका...उसने चुपके से बनाई वीडियो और कर दी वायरल, पुलिस ने की कार्रवाई
केदारनाथ धाम में एक लड़की द्वारा दुकानदार से वोडका शराब की मांग करने वाला वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा है। पुलिस ने छह के खिलाफ धारा 81 के तहत चालानी की कार्रवाई की है।
By Jagran NewsEdited By: Nirmala BohraUpdated: Fri, 09 Jun 2023 09:41 AM (IST)
संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में एक लड़की द्वारा दुकानदार से वोडका शराब की मांग करने वाला वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा है। वहीं केदारनाथ धाम जैसे पवित्र स्थान पर इस तरह का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने छह के खिलाफ धारा 81 के तहत चालानी की कार्रवाई की है।
गत दिवस केदारनाथ धाम दर्शनों को आई एक लड़की द्वारा केदारनाथ में स्थानीय दुकानदार से वोडका की मांग से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ था।
इस सम्बन्ध में जनपद की सोशल मीडिया मॉनीटरिंग टीम व सर्विलांस सेल टीम द्वारा वीडियो की सत्यता का पता करवाया गया। जिसमें पता चला कि उक्त वीडियो को श्री केदार कॉटेज एवं रेस्टोरेन्ट नियर हाट बाजार केदारनाथ के संचालक सौरभ शुक्ला पुत्र कपिल शुक्ला निवासी रुद्रप्रयाग हाल केदारनाथ द्वारा चुपके से बनाकर वायरल किया गया है।
केदारनाथ धाम जैसे पवित्र स्थल की पवित्रता हुई भंग
पुलिस का कहना है कि इस वीडियो से केदारनाथ धाम जैसे पवित्र स्थल की पवित्रता भंग हुई है, ऐसे में जनपद रुद्रप्रयाग की चौकी केदारनाथ पुलिस द्वारा इस प्रकार के वीडियो को वायरल करने के आरोप में उक्त होटल संचालक व उसके सहयोगियों सहित कुल छह व्यक्तियों का उत्तराखंड पुलिस अधिनियम की धारा 81 के तहत चालानी कार्रवाई की गयी है।
साथ ही पुलिस ने हिदायद दी है कि केदारनाथ धाम में किसी भी प्रकार का कृत बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक डा विशाखा अशोक भदाणे ने सभी से केदारनाथ यात्रा में सहयोग की अपील की है।
नशा जागरूकता को लेकर केदारनाथ पहुंची रवि मेहता की साइकिल यात्रा
नशा मुक्ति अभियान के तहत प्रदेश के युवाओं को नशे से दूर रखने को लेकर खटीमा के युवा रवि मेहता की साइकिल यात्रा का केदारनाथ पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ। उनकी इस यात्रा का स्थानीय लोगों ने सराहनीय पहल बताई। जिसके बाद यह यात्रा विभिन्न जनपदों से होते हुए 22 जून को खटीमा में समाप्त होगी।
गत एक जून को नशा मुक्ति अभियान के उददेश्य को लेकर युवा रवि मेहता ने खटीमा स्थित के आइटीएम कालेज से साइकिलिंग यात्रा की शुरूआत की थी। यात्रा के मार्गदर्शक रणदीप पोखरिया व कमल बिष्ट ने हरी झंडी दिखाकर साइकिलिंग यात्रा को रवाना किया था।प्रदेश के विभिन्न जनपदों से होते हुए यात्रा रुद्रप्रयाग के केदारनाथ धाम पहुंची। केदारनाथ यात्रा का मुख्य पड़ाव लिनचौली पहुंचने पर एसडीआरएफ प्रभारी रविंद्र धस्माना व जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा ने साइकिलिंग यात्रा का बाबा केदार की प्रतिमा देकर स्वागत किया। केदारनाथ पहुंचकर रवि मेहता ने भोले बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। साथ ही स्थानीय लोगों एवं यात्रियों से नशे से दूर रहने की अपील की।
उन्होंने बताया कि अब वह भगवान बदरी विशाल के दर्शनों को जाएंगे। जहां भगवान बद्रीविशाल के दर्शनों के बाद यात्रा अल्मोड़ा, नैनीताल, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, होते हुए 22 जून को खटीमा में समाप्त होगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।