Move to Jagran APP

केदारनाथ में हेलीकॉप्टर के इंजन से धुआं उठा, आपात लैंडिंग; बाल-बाल बची पांच यात्रियों की जान

Helicopter Emergency Landing in Kedarnath केदारनाथ में एक हेलीकॉप्टर के इंजन से धुआं उठने के बाद आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। पायलट ने सूझबूझ दिखाई और तत्काल हेलीकॉप्टर की सुरक्षित आपात लैंडिंग कराई गई। पांच तीर्थयात्री बाल-बाल बच गए। इस घटना के पीछे हेलीकॉप्टर से इंजन आयल लीक होने की आशंका जताई जा रही है। तकनीकी टीम जांच में जुटी है।

By Brijesh bhatt Edited By: Nirmala Bohra Updated: Wed, 30 Oct 2024 01:12 PM (IST)
Hero Image
Helicopter Emergency Landing in Kedarnath: स्पष्ट वजह पता लगाने को तकनीकी टीम जांच में जुटी। प्रतीकात्‍मक
संवाद सहयोगी, जागरण, रुद्रप्रयाग। बाबा केदार के दर्शन के लिए आए तीर्थ यात्रियों को केदारनाथ धाम ले जा रहे हेलीकॉप्टर के इंजन से लैंडिंग से कुछ सेकेंड पहले धुआं उठने लगा। इस पर पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए केदारनाथ हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग करवाई। अच्छी बात रही कि इस दौरान किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ।

हलक में अटकी रही पांच तीर्थ यात्रियों की जान

हेलीकॉप्टर के जमीन पर सुरक्षित उतरने तक उसमें बैठे सभी पांच तीर्थ यात्रियों की जान हलक में अटकी रही। घटना के पीछे इंजन आयल लीक होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, स्पष्ट वजह का पता लगाने के लिए तकनीकी टीम जांच कर रही है। 

यह भी पढ़ें- 16 दिन बाद मिला Rishikesh से किडनैप छात्र का शव, हत्यारा गिरफ्तार; गे चैटिंग एप से जुड़ा मामला

पायलट के अलावा पांच तीर्थयात्री थे सवार

मंगलवार दोपहर लगभग 12 बजे हिमालयन हेली कंपनी के हेलीकॉप्टर ने शेरसी हेलीपैड से केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरी। इसमें पायलट के अलावा पांच तीर्थयात्री सवार थे।

तीर्थ यात्रियों में अफरा-तफरी

यहां से हेलीकॉप्टर को धाम तक पहुंचने में लगभग आठ मिनट लगते हैं। हेली सेवा के नोडल अधिकारी एवं जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि धाम के नजदीक पहुंचने पर जैसे ही पायलट ने लैंडिंग की प्रक्रिया शुरू की, हेलीकॉप्टर के इंजन से धुआं उठने लगा। इससे तीर्थ यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। ऐसे में पायलट ने सूझबूझ दिखाई और तत्काल हेलीकॉप्टर की सुरक्षित आपात लैंडिंग कराई गई।

यह भी पढ़ें- गुरुग्राम से मंगेतर और उसके दोस्‍तों संग ऋषिकेश घूमने आई थी युवती, एक की हुई नीयत खराब; अकेला पाकर की गंदी हरकत

कुछ देर के लिए प्रभावित रही हिमालयन हेली कंपनी की हेली सेवा

फिलहाल, पायलट और पांचों तीर्थयात्री सुरक्षित हैं। इस घटना से हिमालयन हेली कंपनी की हेली सेवा कुछ देर के लिए प्रभावित रही। कंपनी ने देहरादून से दूसरा हेलीकॉप्टर मंगाया, जिसके पहुंचने पर कंपनी की हेली सेवा सुचारु हुई।

इंजन आयल लीक होने से कई बार ऐसी घटना हो जाती है

केदारनाथ में विभिन्न हेली कंपनियों में सेवा दे चुके और हेरिटेज हेली कंपनी के पूर्व प्रबंधक बृज मोहन बिष्ट ने बताया कि कई बार इंजन आयल लीक होने से ऐसी घटना हो जाती है। बताया कि लीक इंजन आयल जब इंजन की गर्म सतह के संपर्क में आता है तो धुआं उठने लगता है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।