Move to Jagran APP

रुद्रप्रयाग में बाहर से आए 4032 लोगों की होम क्वारंटाइन अवधि पूरी Rudraprayag News

रुद्रप्रयाग में बाहरी राज्यों से आए चार हजार से अधिक लोगों के का होम क्वारंटाइन पूरा हो गया है स्वास्थ्य विभाग के साथ ही प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Mon, 13 Apr 2020 11:48 AM (IST)
Hero Image
रुद्रप्रयाग में बाहर से आए 4032 लोगों की होम क्वारंटाइन अवधि पूरी Rudraprayag News
रुद्रप्रयाग, जेएनएन। कोरोना के चलते जनपद में राहत भरी खबर है। बाहरी राज्यों से आए चार हजार से अधिक लोगों के का होम क्वारंटाइन पूरा हो गया है, स्वास्थ्य विभाग के साथ ही प्रशासन ने राहत की सांस ली है। हालांकि, विदेश से आए 194 में से 68 लोग अभी भी क्वारंटाइन में रखे गए हैं। जिनका समय पूरा होने में कुछ दिन शेष हैं।

पूरे विश्व के साथ ही देशभर में कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए बीते 25 मार्च से देशभर में लॉकडाउन चल रहा है। बीते 26 से 28 मार्च तक देश के विभिन्न राज्यों में रहने वाले जनपद के 4032 प्रवासी अपने गांवों में पहुंचे। स्वास्थ्य जांच के बाद इन लोगों को प्रशासन ने होम क्वारंटाइन किया गया। इस दौरान प्रशासन ने ड्रोन कैमरा और नोडल अधिकारियों के माध्यम से भी गांवों में इन लोगों की नियमित निगरानी की गई। 

अब, ये सभी लोग अपने होम क्वारंटाइन की अवधि को पूरा कर चुके हैं। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि होम क्वारंटाइन में रखे गए सभी लोगों ने अपनी अवधि पूरी कर ली है, लेकिन अगले एक सप्ताह तक इन्हें स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रहने को कहा है। 

दूसरी तरफ 28 मार्च से 31 मार्च तक चीन, जापान, थाईलैंड, मलेशिया आदि देशों से पहुंचे 194 प्रवासियों को रुद्रा कॉम्पलेक्स रुद्रप्रयाग, जीएमवीएन तिलवाड़ा और सचिन इंटरनेशनल होटल में इंस्टीट्यूटशनल क्वारंटाइन किया गया था। इनमें से 126 लोग क्वारंटाइन की अवधि पूरी कर चुके हैं। जबकि 68 लोग अब भी क्वारींटाइन में रखे गए हैं। सीएमओ डॉ. एसके झा ने बताया कि कोरोना से बचने को जरूरी सावधानी बरत रहे हैं। कोटेश्वर स्थित माधवाश्रम अस्पताल में 300 आइसोलेशन बेड तैयार किए जा चुके हैं।

क्रिकेट खेल रहे युवक पहुंचाए फेसिलेट सेंटर

तहसील कर्णप्रयाग अंतर्गत शनिवार को बेनीताल में स्थानीय लोगों की सूचना पर प्रशासन ने खेतों में क्रिकेट खेल रहे युवाओं से पूछताछ कर जानकारी जुटाई। सीएचसी चिकित्सक डॉ.बीपी पुरोहित ने बताया कि शनिवार को राजस्व विभाग को सूचना मिली कि कुछ युवा बेनीताल में सामाजिक दूरी के नियमों को ताक पर रखकर क्रिकेट खेल रहे हैं और इनमें से कुछ युवा दिल्ली व हरियाणा से पहुंचे है। इसपर राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और परिजनों से पूछताछ कर जानकारी जुटाते हुए खेल रहे तीन युवकों को सीएचसी कर्णप्रयाग में स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत फैसिलेट क्वारंटीन में रखा गया जहां युवकों का नियमित स्वास्थ्य जांच चिकित्सक करेंगे। 

इस मौके पर एसडीएम कर्णप्रयाग वैभव गुप्ता, राजस्व उपनिरीक्षक देवेन्द्र कंडारी आदि मौजूद थे। सीएचसी चिकित्सक डॉ.बीपी पुरोहित ने बताया कि कर्णप्रयाग में ट्रॉमा सेंटर में तीन, गौचर अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र व जीएमवीएन में 45 व जीएमवीएन कालेश्वर में 10 बाहरी क्षेत्र से पहुंचे लोगों को क्वारंटीन किया गया है।

 यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड में लोगों पर डिसइंफेक्शन टनल का नहीं होगा प्रयोग

जिला अस्पातल में दो संदिग्ध भर्ती

जिला चिकित्सालय पौड़ी में रविवार को दो संदिग्ध भर्ती किए गए हैं। जनपद पौड़ी में कोरोना संदिग्धों की संख्या अब 14 हो गई है। इनमें जिला अस्पताल पौड़ी में चार और मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में 10 लोग शामिल हैं। रविवार को भर्ती संदिग्ध देश के अन्य शहरों से काफी पहले यहां पहुंचे थे। वहीं जनपद में 46 लोगों को फेसीलिटी व 101 लोगों को होम क्वारंटीन किया जा रहा है। जिले में 77 कोरोना सैंपल लिए गए हैं, इनमें 74 की रिपोर्ट आ चुकी है। मात्र तीन सेंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।

यह भी पढ़ें: coronavirus: उत्तराखंड में लगातार चौथे दिन भी कोरोना का नया मामला नहीं, 93 की रिपोर्ट नेगेटिव

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।