Move to Jagran APP

हेली टिकट की कालाबाजारी में हरिद्वार का होटल मैनेजर गिरफ्तार

केदारनाथ यात्रा के लिए हेली टिकट दिलाने के नाम पर यूपी के पांच यात्रियों से 79 हजार रुपये की ठगी करने के आरोपित हरिद्वार के होटल मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

By Edited By: Updated: Thu, 18 Jul 2019 02:05 PM (IST)
Hero Image
हेली टिकट की कालाबाजारी में हरिद्वार का होटल मैनेजर गिरफ्तार
रुद्रप्रयाग, जेएनएन। केदारनाथ यात्रा के लिए हेली टिकट दिलाने के नाम पर उत्तर प्रदेश के पांच यात्रियों से 79 हजार रुपये की ठगी करने के आरोपित हरिद्वार के होटल मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित होटल मैनेजर की खुद की ट्रेवलिंग एजेंसी भी है। उत्तर प्रदेश के कासगंज निवासी रोहित चतुर्वेदी की तहरीर पर जून में गुप्तकाशी थाने में आरोपित होटल मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। पीड़ित यात्री ने कहा था कि ऋषिकेश के एक्सप्लोर इंडिया डिस्टिनेशन ट्रेवलिंग एजेंसी से 10 यात्रियों के दो धाम के दर्शन (रहना-खाना और पांच लोगों के लिए हेली टिकट शामिल हैं) की व्यवस्था के लिए 79 हजार रुपये लिए थे।

उक्त ट्रेवलिंग एजेंसी ने यात्रियों को 5 हेली टिकट देने का आश्वासन दिया था, किंतु ट्रेवलिंग एजेंसी ने यात्रियों को कोई हेली टिकट नहीं दिया और न ही ली गई धनराशि वापस की। इसके अतिरिक्त होटल की सुविधा भी संतोषजनक नहीं थी। इस संबंध में जब भी ट्रेवलिंग एजेंसी से बात की जाती थी, तो टालमटोल करते थे। इस पर पीड़ित यात्री ने गुप्तकाशी थाने में लिखित शिकायत दी।

गुप्तकाशी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान आरोपित की पहचान के लिए पुलिस ने कई स्थानों पर छापेमारी भी की गई। मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित अभी हरिद्वार में है तथा द ग्रेट आनंदा होटल में मैनेजर के पद पर काम करता है। रुद्रप्रयाग से गई पुलिस टीम ने 16 जुलाई को एक्सप्लोर इंडिया डिस्टीनेशन एजेंसी के मालिक और आरोपित तरुण कुमार पाठक पुत्र सुरेंद्र नारायण, निवासी 13 सोमेश्वर नगर, ऋषिकेश (देहरादून) को हरिद्वार के द ग्रेट आनंदा होटल से गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस टीम में एसआइ पूरन तोमर, कांस्टेबल जसपाल लाल व पीआरडी जवान मनोहर शामिल थे। वहीं, पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा है कि हेली टिकट की कालाबाजारी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें: तीन करोड़ के घोटाले में फंसे बैंक के चीफ मैनेजर पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी में हुई डकैती का खुलासा, पूर्व कर्मी समेत दो गिरफ्तार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।