Kedarnath में शर्मनाक घटना, बाबा के दर्शन को आई मध्य प्रदेश की युवती से दारोगा ने की छेड़छाड़
Girl Molested in Kedarnath Dham बाबा केदार के दर्शन को आई इंदौर (मध्य प्रदेश) की युवती से केदारनाथ पुलिस कैंप में छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। एक वर्ष पहले हुई इस घटना में दो समितियों की जांच के बाद सोनप्रयाग कोतवाली में दोनों आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। कैंप में तैनात एक दारोगा पर यह शर्मनाक हरकत करने का आरोप है।
संवाद सहयोगी, जागरण, रुद्रप्रयाग। Girl Molested in Kedarnath Dham: बाबा केदार के दर्शन को आई इंदौर (मध्य प्रदेश) की युवती से केदारनाथ पुलिस कैंप में छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। कैंप में तैनात एक दारोगा पर यह शर्मनाक हरकत करने का आरोप है।
युवती ने केदारनाथ पुलिस चौकी इंचार्ज पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया है। एक वर्ष पहले हुई इस घटना में दो समितियों की जांच के बाद सोनप्रयाग कोतवाली में दोनों आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही दोनों को निलंबित कर दिया गया है। युवती ने पहले एसपी रुद्रप्रयाग से और फिर सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की थी।
घटना पिछले वर्ष 25 मई की
युवती के अनुसार, घटना पिछले वर्ष 25 मई की है। तब वह आठ साथियों के साथ केदारनाथ धाम आई थी। मंदिर में दर्शन के बाद युवती के साथी हेली सेवा से लौट गए। वह लौटने के लिए अगले फेरे का इंतजार कर रही थी, तभी मौसम खराब हो गया और हेली सेवा बंद हो गई। इस कारण युवती धाम में ही रह गई। वहां ठहरने का प्रबंध नहीं होने पर किसी परिचित की मदद से उसने केदारनाथ पुलिस चौकी इंचार्ज मंजुल रावत से संपर्क किया।चौकी इंचार्ज ने यह कहकर पुलिस कैंप में ठहरा दिया कि रात में एक महिला सिपाही साथ रहेगी। युवती का आरोप है कि रात में कोई महिला सिपाही नहीं आई। उल्टे कैंप में तैनात दारोगा कुलदीप सिंह शराब के नशे में उसके पास पहुंचा और छेड़छाड़ करने लगा।युवती ने किसी तरह खुद को आरोपित से बचाया और चौकी इंचार्ज को फोन मिलाया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। अगले दिन वह इंदौर लौट गई और वहां से वाट्सएप के जरिये एसपी रुद्रप्रयाग से शिकायत की। एसपी ने जांच के लिए सीओ गुप्तकाशी के नेतृत्व में समिति गठित की, जिसने कुछ दिनों बाद जांच बंद कर दी।
जांच रिपोर्ट में बताया गया कि युवती को तीन से अधिक बार समन भेजे और फोन से भी संपर्क किया गया, लेकिन वह बयान दर्ज कराने रुद्रप्रयाग नहीं आई। यह भी कहा गया कि युवती ने जो नाम बताए, वह मैच नहीं हो रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।