29 अप्रैल को श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे केदारनाथ मंदिर के कपाट
हिंदुओं की आस्था का केंद्र केदारनाथ मंदिर के कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ 29 अप्रैल प्रात: 6 बजकर 15 मिनट पर खोले जाएंगे।
रुद्रप्रयाग, [जेएनएन]: महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि घोषित कर दी गई है। ज्योतिष गणना के अनुसार कपाट 29 अप्रैल को खोले जाएंगे। ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर से बाबा केदार की उत्सव डोली 26 अप्रैल को रवाना होगी। गौरतलब है कि बदरीनाथ धाम के कपाट 30 अप्रैल और गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट 18 अप्रैल को खोले जाएंगे।
बुधवार को केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में वेदपाठियों, हकहकूकधारियों, बदरी-केदार मंदिर समिति के पदाधिकारियों और जिला प्रशासन की मौजूदगी में ज्योतिष गणाना के बाद केदारनाथ धाम के कपाट खोलने का शुभ मुहूर्त निकाला गया।
केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग ने औपचारिक घोषणा करते हुए बताया कि धाम के कपाट 29 अप्रैल को सुबह 6.15 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।
रावल भीमाशंकर लिंग ने बताया कि 25 अप्रैल को परंपरानुसार ओंकारेश्वर मंदिर में भैरवनाथ की पूजा की जाएगी और 26 अप्रैल को उत्सव डोली केदारनाथ रवाना होगी। फाटा में रात्रि विश्राम के बाद डोली 27 अप्रैल को अपने अगले पड़ाव गौरकुंड पहुंचगी और इसके अगले दिन केदारनाथ धाम के लिए रवाना होगी।
इस अवसर बदरी-केदार मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह, विधायक केदारनाथ मनोज रावत, मुख्य पुजारी शिवशंकर लिंग, राजशेखर लिंग, नगर पंचायत अध्यक्ष रीता पुष्पवाण, एसडीएम गोपाल सिंह चौहान और मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी हरीश गौड मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: बदरीनाथ धाम की सुंदरता पर चार चांद लगाने की तैयारी
यह भी पढ़ें: कण्वाश्रम में सम्राट भरत के जीवन से रूबरू हो सकेंगे सैलानी